- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- New case of corona in Azadpur mandi, total infected 18
दैनिक भास्कर हिंदी: आजादपुर मंडी में कोरोना का नया मामला, कुल संक्रमित 18

हाईलाइट
- आजादपुर मंडी में कोरोना का नया मामला, कुल संक्रमित 18
नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। आजादपुर मंडी में बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है, जिससे यहां अभी तक कुल 18 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिला निगरानी टीम इनके सम्पर्क में है और लोगों की जांच कर रही है। यह जानकारी कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने दी।
उन्होंने कहा, मेडिकल टीम ने मंडी में अभी तक लगभग 2900 लोगों की स्क्रीनिंग किया है। आजादपुर मंडी में दिल्ली सरकार द्वारा दो मेडिकल टीम की तैनाती की गई है, यह टीम मंडी में स्थित 2 मोहल्ला क्लिनिक ( एक सब्जी मंडी और दूसरी फल मंडी ) में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक तैनात है एवं मंडी में काम करने वाले व्यापारी, किसान, मजदूर, पल्लेदार, ड्राइवर आदि की मुफ्त में जांच का काम कर रही है। मंडी में काम करने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। जरूरत पड़ने पर डाक्टर उनका कोरोना टेस्ट भी करवाएंगे।
उन्होंने कहा, वहीं अगर आवक की बात करें तो, आजादपुर मंडी में सब्जी और फल मिलाकर बुधवार को लगभग 7450 टन आवक रहा। मंगलवार को आवक लगभग 7250 दर्ज की गई थी, लॉकडाउन के बाद से मंडी में आवक लगभग 7000 से 8000 तक दर्ज की जा रही थी। हालांकि मंडी में अभी भी मांग के अनुपात में सब्जियां और फल उपलब्ध हैं।
मंडी के अंदर सब्जी और फल के दाम सामान्य रहे। किसी तरह की कोई बढ़ोत्तरी नही दर्ज की गई है।
आजादपुर मंडी के बाहर सड़क पर लगने वाला जाम नदारद रहा। मंडी के अंदर भी जाम जैसी कोई समस्या नहीं देखी गई। मंडी में खाली गाड़ी का प्रवेश बुरारी स्थित निरंकरी मैदान पर हो रहा है, जहां टोकन देने की व्यवस्था की गई है। मंडी में प्रवेश करने वाली सभी खाली गाड़ियों, जो फल और सब्जी ढोने का काम करती है, को यहीं से टोकन दिया जाता है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona Impact: मारुति ने बदला कार बेचने का तरीका, घर बैठे पसंद करें कार, खरीदने पर कार की होगी होम डिलीवरी
दैनिक भास्कर हिंदी: COVID-19 Fight: Maruti Suzuki ने डीलरशिप खोलने के लिए जारी किए सुरक्षा निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक में बंद प्रभावित सेक्टरों के लिए 1610 करोड़ रुपये का राहत पैकेज
दैनिक भास्कर हिंदी: प्ांजाब में गेहूं की खरीद 100 लाख टन के पार