अब जयपुर से दिल्ली वॉल्वो बस का किराया 30 फीसदी बढ़ा

Now Jaipur to Delhi Volvo bus fare increased by 30 percent
अब जयपुर से दिल्ली वॉल्वो बस का किराया 30 फीसदी बढ़ा
महंगाई अब जयपुर से दिल्ली वॉल्वो बस का किराया 30 फीसदी बढ़ा
हाईलाइट
  • अब जयपुर से दिल्ली वॉल्वो बस का किराया 30 फीसदी बढ़ा

डिजिटल डेस्क, जयपुर। जयपुर से दिल्ली की लग्जरी यात्रा अब 30 फीसदी महंगी हो जाएगी क्योंकि राजस्थान रोडवेज ने सुपर लग्जरी वॉल्वो बस का किराया 200 रुपये बढ़ा दिया है। यह बढ़ा हुआ किराया एक जुलाई से लागू होगा। दरअसल, रोडवेज प्रशासन ने कोविड के दौरान यात्री भार में कमी को देखते हुए रूट पर वॉल्वो बस के किराए में 200 रुपये की कटौती की थी।

हालांकि, अब रोडवेज ने डीजल और अन्य खचरें में वृद्धि का हवाला देते हुए इस छूट को खत्म करने और कुल यात्रा शुल्क के रूप में 900 रुपये वसूलने का फैसला किया है।

रोडवेज के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 3-4 महीने से डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली रूट पर रोडवेज की परिचालन लागत अधिक आने लगी है। उन्होंने कहा कि डीजल पिछले एक साल में करीब 18 रुपये महंगा हो गया है, जिससे इस रूट पर चलने वाली वॉल्वो बसों में प्रति किलोमीटर खर्च बढ़ गया है।

बस में यात्री भर जाने के बाद भी रोडवेज को भारी नुकसान हो रहा था, जिसे देखते हुए इस छूट को वापस लेने का फैसला किया गया है। रोडवेज एक जुलाई से रोडवेज की वॉल्वो बसों में पीने के पानी की बोतल उपलब्ध कराने की सुविधा भी फिर से शुरू करेगा।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Jun 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story