सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 59500 के नीचे, निफ्टी में मामूली बढ़त

Opening Bell: Market open on flat level, Sensex below 59500, Nifty gains marginally
सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 59500 के नीचे, निफ्टी में मामूली बढ़त
ओपनिंग बेल सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 59500 के नीचे, निफ्टी में मामूली बढ़त
हाईलाइट
  • निफ्टी 8.10 अंकों की बढ़त के साथ 17
  • 719.40 पर खुला
  • सेंसेक्स 43.29 अंक की बढ़त के साथ 59
  • 456.56 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (30 सितंबर, गुरुवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मामूली बढ़त देखी गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 43.29 अंक की मामूली बढ़त के साथ 59,456.56 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.10 अंकों की बढ़त के साथ 17,719.40 के स्तर पर खुला।

फिर लगी पेट्रोल- डीजल की कीमतों में आग, जानें आज कितने चुकाना होंगे दाम

प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स सुबह 9.02 बजे 216.84 अंक ऊपर 59,630.11 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 24.50 अंक ऊपर 17,735.80 पर था। आज शुरुआती कारोबार में 1326 शेयरों में तेजी देखी गई, 340 शेयरों में गिरावट आई और 80 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।  

आज एल एंड टी, आईटीसी, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, डॉक्टर रेड्डी, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर खुले। 

वहीं एचडीएफसी, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, टाइटन, बजाज ऑटो, मारुति और कोटक बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (29 सितंबर, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 449.72 अंक की गिरावट के साथ 59,217.88 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 121.80 अंकों की गिरावट के साथ 17,626.80 के स्तर पर खुला था।

भारत को 4-5 और एसबीआई आकार के बैंकों की जरूरत

जबकि गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 254.33 अंकों की गिरावट के साथ 59,413.27 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 37.30 अंक की गिरावट के साथ 17,711.30 के स्तर पर बंद हुआ था।
 

Created On :   30 Sep 2021 4:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story