Opening Bell: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 366 अंकों की तेजी, निफ्टी 15700 के पार

Opening Bell: Market open with gains, Sensex up 366 points, Nifty crosses 15700
Opening Bell: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 366 अंकों की तेजी, निफ्टी 15700 के पार
Opening Bell: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 366 अंकों की तेजी, निफ्टी 15700 के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 108.80 अंकों की तेजी के साथ 15
  • 740.90 पर खुला
  • सेंसेक्स 366.55 अंकों की तेजी के साथ 55
  • 565.06 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (22 जुलाई, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 366.55 अंकों की तेजी के साथ 55,565.06 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 108.80 अंकों की बढ़त के साथ 15,740.90 के स्तर पर खुला। 

Fuel Price: लगातार 5वें दिन नहीं बढ़ी कीमत, क्या सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?

दीन दयाल इन्वेस्टमेंट्स के तकनीकी विश्लेषक मनीष हाथीरमानी ने कहा: सूचकांक ने 15,600 के स्तर पर अच्छा समर्थन लिया और वहां से उछाल आया। 15,800-15,900 प्रतिरोध का क्षेत्र है।

मनीष हाथीरमानी ने कहा, अगर हम इससे आगे निकल सकते हैं, तो बाजारों को 16,000-16,100 की ओर बढ़ने की अपनी कोशिश को फिर से शुरू करना चाहिए। तब तक हम निचले सिरे पर 15,600 और ऊपरी छोर पर 15,900 के साथ साइडवेज पैच में बने रहेंगे।

सेंसेक्स पर, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और टाइटन कंपनी मुनाफा कमाने वाले शेयरों में शामिल थे, जबकि एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया नुकसान उठाने वाले शेयरों में थे।

बता दें कि, बीते दिन (21 जुलाई, बुधवार) देश का शेयर बाजार ईद-उल-अजहा (eid ul adha) यानी बकरीद (Bakrid) के मौके पर बंद रहा था। 

वहीं बीते सत्र (20 जुलाई, मंगलवार) में शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 120.52 अंक यानी कि 0.23 फीसदी नीचे 52,432.88 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 48.45 अंकों यानी कि 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 15,703.95 के स्तर पर खुला था। 

पेट्रोल- डीजल जल्द हो सकता है सस्ता, ओपेक+ देशों के इस निर्णय का होगा असर

जबकि दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ ही बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। सेंसेक्स 354.89 अंक टूटकर 52,198.51 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 120.30 अंक  की गिरावट के साथ 15,632.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   22 July 2021 5:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story