Opening bell: मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 262.71 अंकों की बढ़त

Opening bell: मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 262.71 अंकों की बढ़त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (सोमवार 25 जनवरी) को मजबूती के साथ खुला, लेकिन जल्द ही गिरावट आ गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 262.71 अंक की बढ़त के साथ 49,141.25 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98.10 अंक की तेजी के साथ 14,470 के स्तर पर खुला। 

कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा टूटकर 48,512 पर आ गया और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा लुढ़ककर 14,260 तक फिसला। आरंभिक कारोबार के दौरान शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

जानिए आज पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत? आपकी जेब पर कितना बढ़ा भार

आज शुरुआती कारोबार के दौरान इंफोसिस और रिलायंस के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर बढ़त पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में HDFC बजाज फाइनेंस, ग्रासिम, JSW स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं। 

वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, IT, PSU बैंक, FMCG, मेटल, फार्मा, मीडिया और रियल्टी शामिल हैं।

सेंसेक्स सोमवार सुबह 9.49 बजे पिछले सत्र से 292.38 अंकों यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 48,586.16 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 109.25 अंकों यानी 0.76 फीसदी की कमजेारी के साथ 14,262.65 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 375.14 अंकों की तेजी के साथ 49,141.25 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,263.15 तक चढ़ने के बाद फिसकर 48,512.02 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 105.90 अंकों की तेजी के साथ 14,470 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,491.10 तक उछला, लेकिन बाद में फिसलकर 14,260.25 पर आ गया।

 

Created On :   25 Jan 2021 9:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story