Opening bell: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 47,000 के ऊपर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में लगातार दो दिन रही गिरावट के बाद कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन (शुक्रवार, 29 जनवरी) रौनक लौटी। सेंसेक्स मजबूत रिकवरी के साथ खुला और 47,400 के ऊपर तक उछला। निफ्टी भी 13,967 तक उछला। सेंसेक्स सुबह 9.32 बजे पिछले सत्र से 193.19 अंकों यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 47,067.55 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 71.90 अंकों यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 13,889.45 पर बना हुआ था।
जनवरी माह में 2.59 रुपए तक महंगा हुआ पेट्रोल, जानें आज क्या हैं दाम
आज शुरुआती कारोबार के दौरान टीसीएस और एक्सिस बैंक के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में ONGC, NTPC, एशियन पेंट्स, मारुति रिलायंस, MM, LT, ITC, ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, HCL टेक और टेक महिंद्रा शामिल हैं।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से मजबूत बढ़त के साथ 47,423.47 पर खुला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 47,059.67 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से मजबूत बढ़त साथ 13,946.60 पर खुला और 13,966.85 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 13877.95 रहा।
Created On :   29 Jan 2021 10:01 AM IST