Opening bell: कमजोरी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक फिसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (31 मार्च, बुधवार) मंदी नजर आई। वैश्विक बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 400 अंकों से ज्यादा टूटा। निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 87.46 अंकों की बढ़त के साथ 50,049.12 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,709.15 तक टूटा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 50,050.32 रहा।
मार्च में पेट्रोल 61 पैसे और डीजल 60 पैसे तक हुआ सस्ता
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 33.25 अंकों की गिरावट के साथ 14,811.85 पर खुला और 14,731.15 तक फिसला जबकि इस दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 14,813.75 रहा।
सेंसेक्स सुबह 9.26 बजे बीते सत्र से 403.28 अंकों यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 49,733.30 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी बीते सत्र से 96.85 अंकों यानी 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 14,748.25 पर बना हुआ था।
आज शुरुआती कारोबार के दौरान डॉक्टर रेड्डी, NTPC, हिंदुस्तान युनिलीवर, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और SBI के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं भारती एयरटेल, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाइटन, नेस्ले इंडिया, मारुति, एशियन पेंट्स और HDFC बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।
डिजिटल लुटेरों से सावधान! जानिए कैसे अंजाम दिए जा रहे ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड
बीते सत्र में मंगलवार को सेंसेक्स 1128.08 अंकों यानी 2.30 फीसदी की उछाल के साथ 50,136.58 पर बंद हुआ था और निफ्टी भी 337.80 अंकों यानी 2.33 फीसदी की छलांग लगाकर 14,845.10 पर ठहरा था।
Created On :   31 March 2021 10:40 AM IST