भव्य शादी को लेकर टैक्स चुराने की जांच में शामिल हुए पाक कारोबारी

Pak businessmen involved in investigation of stealing tax on grand wedding
भव्य शादी को लेकर टैक्स चुराने की जांच में शामिल हुए पाक कारोबारी
भव्य शादी को लेकर टैक्स चुराने की जांच में शामिल हुए पाक कारोबारी
हाईलाइट
  • भव्य शादी को लेकर टैक्स चुराने की जांच में शामिल हुए पाक कारोबारी

इस्लामाबाद, 14 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (एफबीआर) ने एक व्यवसायी पर अपनी शुरूआती जांच पूरी कर ली है, जिसने पंजाब प्रांत में आयोजित अपनी बेटी की शादी में कथित तौर पर दो सौ करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्चे थे।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एफबीआई की तरफ से शुक्रवार को उस व्यवसायी को अपनी आय के स्त्रोत पर विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है और साथ ही उसके अब तक चुकाए गए और न चुकाए गए करों पर भी गौर फरमाया जाएगा और अगर कर चोरी का मामला सामने आता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मास्टर टाइल्स के नाम पर यह शख्स टाइल्स का व्यापार करता है, जिसने लाहौर में बसे एक शानदार कंट्री क्लब में 1.5 करोड़ रुपये खर्चे हैं। शादी की तमाम रस्मों के लिए शख्स ने इसे 120 दिनों के लिए बुक किया था।

रिपोर्ट में कहा गया कि इसके अलावा, शादी की तैयारियों के लिए एक इवेंट मैनेजमेंट को दो करोड़ रुपये दिए गए थे। साज-सजावट और फूलों में भी इतने ही पैसे लगाए गए थे। आतिशबाजियों में एक करोड़ और फोटोग्राफी में 95 लाख रुपये का बजट बना था।

रपट में इस बात की भी जानकारी दी गई कि देश के एक लोकप्रिय गायक को 1.5 करोड़ पाक रुपये का भुगतान कर समारोह में गाने के लिए बुलाया गया था, बाकी के खर्चे आभूषणों, खाने-पीने, तोहफों, परिधानों और अन्य चीजों पर किए गए।

--आईएएएनएस

एएसएन/जेएनएस

Created On :   14 Nov 2020 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story