रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 177.5 प्रतिशत बढ़ा
By - Bhaskar Hindi |30 April 2020 5:50 PM IST
रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 177.5 प्रतिशत बढ़ा
मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो ने गुरुवार को कहा कि उसने वित्तीय वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए साल-दर-साल आधार पर शुद्ध लाभ में 177.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
पिछले वित्त वर्ष चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 2,331 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2018-19 की इसी अवधि के दौरान के शुद्ध लाभ से 840 करोड़ रुपये अधिक है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 2,331 करोड़ रुपये : यह एजीआर बकाया पर 31 करोड़ रुपये के प्रत्यावर्तन से संबंधित प्रावधान की तिमाही के दौरान की असाधारण आय है।
Created On :   30 April 2020 9:30 PM IST
Next Story