दैनिक भास्कर हिंदी: Lock Down: आम आदमी को बड़ी राहत, एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती

April 1st, 2020

हाईलाइट

  • दिल्ली में 14.2 किलो नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत अब 744 रुपए
  • कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1,285 रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में नोवल कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। वायरस को रोकने के लिए सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) घोषित किया है। इस बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के कीमत में कटौती कर बड़ी राहत दी है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस का दाम 61 रुपए कम हो गए हैं। वहीं कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर का दाम 65 रुपए, मुंबई में 62 रुपए और चेन्नई में 64.40 रुपए घट गए है। 

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बिना सब्सिडी के 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर क्रमश: 744 रुपये, 774 रुपये, 714.50 रुपये और 761.50 रुपये हो गया है। यह कीमत आज (बुधवार) एक अप्रैल से लागू हो गया है। वहीं, 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में घटकर क्रमश:1,285.50 रुपये, 1,348.50 रुपये, 1,234.50 रुपये और 1,402 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। 

बैंकों का विलय आज से लागू, इन बैंकों का अस्तित्व हुआ खत्म

चारों महानगरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में क्रमश: 96 रुपये, 101.50 रुपये, 96.50 रुपये, 99.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है। बता दें इस साल लगातार दूसरी बार एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे हैं। इससे पहले फरवरी में रसौई गैस के दाम में बढ़ौती हुई थी।