जुलाई में घटी खुदरा महंगाई दर, जून के 4.9% के मुकाबले रही 4.17%

Retail inflation for July cooled to 4.17 per cent down from 4.9% in June
जुलाई में घटी खुदरा महंगाई दर, जून के 4.9% के मुकाबले रही 4.17%
जुलाई में घटी खुदरा महंगाई दर, जून के 4.9% के मुकाबले रही 4.17%
हाईलाइट
  • खाने-पीने का सामान सस्ता होने के चलते CPI आधारित महंगाई दर जुलाई में घटकर 4.17 फीसदी के स्‍तर पर पहुंच गई।
  • जून में ये 4.9 फीसदी थी जो कि पांच महीने का सबसे ज्यादा उच्चतम स्तर था।
  • रिटेल महंगाई दर के जुलाई माह के आंकड़े सोमवार को जारी किए गए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिटेल महंगाई दर के जुलाई माह के आंकड़े सोमवार को जारी किए गए। खाने-पीने का सामान सस्ता होने के चलते उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक (CPI) आधारित महंगाई दर जुलाई 2018 में घटकर 4.17 फीसदी के स्‍तर पर पहुंच गई। जून में ये 4.9 फीसदी थी जो कि पांच महीने का सबसे ज्यादा उच्चतम स्तर था। हालांकि RBI के 4 फीसदी के टारगेट से ये थोड़ी ज्यादा है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने ये डेटा जारी किया है।

 

 

  • जून के 2.9 फीसदी की तुलना में जुलाई में खाद्य महंगाई दर 1.37 फीसदी रही।
  • जून के 7.14 फीसदी की तुलना में जुलाई में ईंधन और बिजली की महंगाई दर 7.96 फीसदी रही।
  • जून के 5.67 फीसदी की तुलना में जुलाई में कपड़ों और जूतों की महंगाई दर 5.28 फीसदी रही।
  • जून के 8.45 फीसदी की तुलना में जुलाई में हाउसिंग की महंगाई दर 8.3 फीसदी रही।
  • जुलाई में अनाज की महंगाई दर 2.7 फीसदी से बढ़कर 2.9 फीसदी रही है।
  • जुलाई में सब्जियों की महंगाई दर 7.8 फीसदी से घटकर -2.2 फीसदी पर आ गई है।
  •  दालों की महंगाई दर जून के -10.87 फीसदी के मुकाबले -8.91 फीसदी रही है।

 

क्या होता है CPI इंडेक्स?
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) है, जो रिटेल महंगाई का इंडेक्स है। रिटेल महंगाई वह दर है, जो जनता को सीधे तौर पर प्रभावित करती है। यह खुदरा कीमतों के आधार पर तय की जाती है। भारत में खुदरा महंगाई दर में खाद्य पदार्थों की हिस्सेदारी करीब 45% है। दुनिया भर में ज्यादातर देशों में खुदरा महंगाई के आधार पर ही मौद्रिक नीतियां बनाई जाती हैं।

Created On :   13 Aug 2018 1:16 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story