सेंसेक्स 1800 अंक गिरा, 10,000 से नीचे लुढ़का निफ्टी

Sensex dropped 1800 points, Nifty fell below 10,000
सेंसेक्स 1800 अंक गिरा, 10,000 से नीचे लुढ़का निफ्टी
सेंसेक्स 1800 अंक गिरा, 10,000 से नीचे लुढ़का निफ्टी
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 1800 अंक गिरा
  • 10
  • 000 से नीचे लुढ़का निफ्टी

मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले निराशाजनक सेकेतों से घरेलू बाजार में गुरुवार को फिर कोहराम मच गया। बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स 1,800 अंक से ज्यादा लुढ़ककर 33,876 के स्तर पर आ गया। वहीं, निफ्टी भी 500 अंक टूटकर 10,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया।

कोरोना के कहर और कच्चे तेल में गिरावट के कारण बने निराशाजनक माहौल में शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ था। देसी करेंसी रुपये में भी डॉलर के मुकाबले कमजोरी आई।

सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 1,712.29 अंकों यानी 4.80 फीसदी लुढ़ककर 33,985.11 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 1,821.27 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स शुरूआती आधे घंटे के कारोबार के दौरान 33,876.13 तक गिरा। सेंसेक्स इससे पहले पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 34,472.50 पर खुला।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी में शुरूआती कारोबार के दौरान 541.85 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह टूटकर 9,916.55 पर आ गया। इससे पहले निफ्टी 10,039.95 पर खुला और 10,040.75 तक चढ़ा।

बाजार के जानकारों ने बताया कि कोरोना वायरस का प्रकोप दुनियाभर में गहराने और इससे निपटने के लिए उठाए जा रहे एहतियाती कदमों से बाजार में घबराहट का माहौल बना हुआ है। कोरोना का कहर और अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में गिरावट के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर मंदी की आशंका बनी हुई है जिसके चलते बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार पिछले सत्र से 61 पैसे फिसलकर 74.25 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। रुपया बीते सत्र में मजबूती के साथ 73.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Created On :   12 March 2020 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story