सेंसेक्स 269 अंक चढ़ा, निफ्टी 11200 पर बंद (राउंडअप)

- सेंसेक्स 269 अंक चढ़ा
- निफ्टी 11200 पर बंद (राउंडअप)
मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में एक दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को फिर तेजी लौटी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक व रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रही जोरदार लिवाली से बाजार में रौनक रही। सेंसेक्स 169 अंक चढ़कर 38100 के उपर ठहरा जबकि निफ्टी भी 11200 के उपर बंद हुआ।
सेंसेक्स पिछले सत्र से 268.95 अंक यानी 0.71 फीसदी चढ़कर 38,140.47 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 82.85 अंकों यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 11,215.45 पर ठहरा। यूरोपीय बाजार में तेजी आने से भी घरेलू शेयर बाजार को सपोर्ट मिला।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 56.60 अंकों की कमजोरी के साथ 37,814.92 पर खुला और 38,225.03 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,738.59 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी तकरीबन सपाट 11,135 पर खुला और 11,239.80 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का चिला स्तर 11,103.15 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 134 अंकों यानी 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 13,783.29 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 78.81 अंकों यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 12,996.12 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में तेजी रही जबकि आठ शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एसबीआईएन (3.28 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.94 फीसदी), रिलायंस (2.82 फीसदी), कोटक (2.41 फीसदी) और टेक महिंद्रा (2.28 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एक्सिस बैंक (3.80 फीसदी), हिंदुस्तान यूनीलीवर (1.57 फीसदी), इन्फोसिस (1.15 फीसदी), टीसीएस (0.88 फीसदी) और अल्ट्रा सीमेंट (0.67 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 सेक्टरों मंे तेजी रही जबकि तीन सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में एनर्जी (2.36 फीसदी), हेल्थकेयर(1.65 फीसदी), रियल्टी (1.55 फीसदी), ऑटो (1.35 फीसदी) और तेल व गैस (1.31 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले तीन सेक्टरों में आईटी (0.61 फीसदी), टेक (0.59 फीसदी) और टेलीकॉम (0.31 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर कुल 3,075 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,562 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,335 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 178 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
Created On :   23 July 2020 8:01 PM IST