Share Market: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई पर, 30 दिन में 6500 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निवेशकों की दौलत में 25 लाख करोड़ का इजाफा

Sensex, Nifty once again scale record highs
Share Market: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई पर, 30 दिन में 6500 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निवेशकों की दौलत में 25 लाख करोड़ का इजाफा
Share Market: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई पर, 30 दिन में 6500 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निवेशकों की दौलत में 25 लाख करोड़ का इजाफा
हाईलाइट
  • निफ्टी में 136 अंकों की तेजी रही है और यह 13529 के स्तर पर बंद हुआ
  • मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया
  • सेंसेक्स में 495 अंक की बढ़त के साथ 46
  • 103.50 के स्तर पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया। निफ्टी ने 13500 का स्तर पार किया तो सेंसेक्स पहली बार 46150 के पार निकलने में कामयाब रहा। सेंसेक्स में 495 अंक की बढ़त के साथ 46,103.50 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 136 अंकों की तेजी रही है और यह 13529 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में एशिसन पेंट्स, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आरआईएल, आईटीसी और एचयूएल टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, मारुति, एसबीआई, बजाज आटो और एचडीएफसी आज के टॉप लूजर्स रहे हैं। 

सेंसेक्स 30 दिन में 6500 अंक चढ़ा
बीते 30 कारोबारी दिन की बात करें तो सेंसेक्स में 6500 अंकों की बढ़त रही है। 30 अक्टूबर से 9 नवंबर तक सेंसेक्स 39614 से बढ़कर 46164 के स्तर तक पहुंच गया। निफ्टी में भी 15 फीसदी से ज्यादा तेजी आई और यह 13500 के स्तर को पार कर गया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 18 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है। 30 अक्टूबर को मिडकैप इंडेक्स 14905 के स्तर पर था, वहीं 9 नवंबर को यह 17615 के स्तर पर पहुंच गया। बीएसई स्मालकैप इंडेक्स में भी 30 दिनों में 18 फीसदी तेजी आई और इस दौरान यह 14888 से बढ़कर 17600 के स्तर पर पहुंच गया। इस तूफानी तेजी में निवेशकों की दौलत में 25 लाख करोड़ के करीब इजाफा हुआ है। 30 अक्टूबर को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,57,92,249.91 करोड़ था. यह 9 दिसंबर को बढ़कर 1,82,77,535.66 करोड़ रुपये के आस पास पहुंच गया।

इन स्टॉक्स ने किया मालामाल
फ्रंट लाइन स्टॉक्स की बात करें तो वेदांता: 46%, बजाज फिनसर्व: 43%, गेल: 42%, बैंक आफ बड़ौदा: 40%,  टाटा स्टील: 39%,  भारती इंफ्राटेल:38%, ओएसजीसी: 34%, टाटा पावर: 33%, एम एंड एम फाइनेंशियल: 30% और टाटा मोटर्स ने 30% का रिटर्न दिया। वहीं बीएसई 500 के स्टॉक्स की बात करें तो स्पाइसजेट: 88%,  वॉकहार्ड: 76%, वकरांगी: 70%, जे एंड के बैंक: 63%, एनसीसी: 62%, लेमन ट्री होटल: 61%, इक्विटास होल्डिंग: 61%, टाटा केमिकल: 60%, ग्रेफाइट इंडिया: 54%, अशोक बिल्डकॉन: 51%, अडानी गैस: 48% और इंडियन बैंक ने 46% का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया।

Created On :   9 Dec 2020 1:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story