Share Market Opening Bell: सेंसेक्स में 51 अंक की तेजी, निफ्टी 26200 के पार खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एशियाई बाजारों में मिले-जुले उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (28 नवंबर 2025, शुक्रवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 51.68 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत बढ़कर 85,772.06 पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.05 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत बढ़कर 26,226.60 पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1082 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 1213 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 171 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की कंपनियों में टाइटन कंपनी, मारुति सुजुकी, SBI लाइफ इंश्योरेंस, SBI और ONGC के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, मैक्स हेल्थकेयर, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, L&T के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
प्री-ओपनिंग सेशन में प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 137.24 अंक यानि कि 0.16 प्रतिशत बढ़कर 85,857.62 पर और निफ्टी 29.30 अंक यानिकि 0.11 प्रतिशत बढ़कर 26,244.85 पर था।
बात करें भारतीय रुपया की तो, शुक्रवार की सुबह इसमें बीते बंद के मुकाबले 8 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 89.38 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, एक दिन पहले गुरुवार की सुबह रुपया 89.20 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को यह 89.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (27 नवंबर 2025, गुरुवार) बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 97.65 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत बढ़कर 85,707.16 पर खुला था। वहीं निफ्टी 19.20 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत बढ़कर 26,224.50 पर खुला था।
जबकि, शाम को भी बाजार बढ़त के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 110.87 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत बढ़कर 85,720.38 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 10.25 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत बढ़कर 26,215.55 पर बंद हुआ था।
Created On :   28 Nov 2025 12:23 PM IST












