Share Market: बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ; सेंसेक्स 46 हजार के पार
- बाजार की तेजी को IT शेयर लीड कर रहे हैं
- बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ
- सेंसेक्स 46 हजार के पार
डिजिटल डेस्क, मुंबई (IANS)। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 181.77 अंक ऊपर 46,188.46 पर और निफ्टी 53.25 अंक ऊपर 13,519.55 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स सुबह 9.24 बजे बीते सत्र से 174.82 अंकों यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 46,181.51 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 40.25 अंकों यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 13,506.55 पर बना हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 65 अंकों की तेजी के साथ 46,072.30 पर खुला अैर 46,191.41 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 45,899.10 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 7.20 अंकों की बढ़त के साथ 13,473.50 पर खुला और 13,517.20 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 13,432.20 रहा। जानकार बताते हैं कि अमेरिका में निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए लाए गए प्रोत्साहन पैकेज के विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करने की चेतावनी देने से अमेरिकी बाजार में बीते सत्र में कमजोरी रही। हालांकि एशिया के अन्य बाजार से मिले सकरात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार चल रहा था।
Created On :   23 Dec 2020 10:07 AM IST












