सेंसेक्स 600 अंक उछला, निफ्टी में 180 अंकों की बढ़त
मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को अनलॉक-2 में प्रवेश करते ही जोरदार उछाल आया। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 600 अंक से ज्यादा की छलांग लगातार 34900 के ऊपर चला गया और निफ्टी भी 180 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 10328 तक चढ़ा।
अनलॉक-2 में देश में आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने में तेजी आने और विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलूशेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरारन जोरदार लिवाली आई।
सुबह 9.31 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 530.90 अंकों यानी 1.55 फीसदी की तेजी के साथ 34,818.14 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी बीते सत्र से 160.10 अंकों यानी 1.58 फीसदी की तेजी के साथ 10302.25 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 553.93 अंकों यानी 1.62 फीसदी की बढ़त के साथ 34841.17 पर खुला और 34927.80 तक उछला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 184.60 अंकों की तेजी के साथ 10326.75 पर खुला और 10328.50 तक चढ़ा।
एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में आई तेजी से मिले संकेतों से आरंभिक कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार भी गुलजार रहा।
Created On :   8 Jun 2020 12:16 PM IST