सेंसेक्स 515 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,600 के ऊपर बंद हुआ

Share Market Closing Bell: Closing Bell: Nifty ends above 17,600, Sensex rises 515 pts
सेंसेक्स 515 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,600 के ऊपर बंद हुआ
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 515 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,600 के ऊपर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई।सूचकांकों के साप्ताहिक कटान के दिन आज गुरूवार 11अगस्त को यूएस के मुद्रास्फीति आंकड़े के अनुमान से कहीं कम आने से यूएस फेड के द्वारा ब्याज दरों में कम आक्रामक वृद्धि की संभावना से निफ्टी तेजी के साथ खुला।निवेशकों की दृष्टि भारत के भी जुलाई माह के कंज्यूमर प्राइस मुद्रास्फीति आंकड़े पर भी रहेगी जो शुक्रवार को आयेंगे ।

लगातार 9 महीने की अनवरत बिकवाली के पश्चात विदेशी निवेशक शुद्ध खरीदार बने हैं तथा उन्होंने कैश मार्केट में लगभग 9503.10 करोड़ रुपए का निवेश किया है।निफ्टी ने आज दिन के मध्य 17719.30 का उच्चतम स्तर बनाया परंतु ऊंचे स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दिखी तथा अंत में मार्केट 124.25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17659.25 पर बंद हुआ।बैंक निफ्टी 592 अंकों के लाभ के साथ 38879.85 पर बंद हुआ।क्षेत्र विशेष में निफ्टी बैंक,कैपिटल गुड्स,आईटी,पीएसयू बैंक तथा रियलिटी 1से 2 प्रतिशत बढ़े, जबकि निफ्टी एफएमसीजी ,मीडिया एवं ऑटो में बिकवाली दिखी।निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में बढ़त रही जो व्यापक खरीदारी का संकेत है।

निफ्टी के शेयरों में एक्सिस बैंक,एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, टेकमहेंद्रा तथा विप्रो में सर्वाधिक बढ़त दिखी जबकि टाटा कन्ज्यूम,अपोलो हॉस्पिटल, आईटीसी में सबसे अधिक गिरावट रही।तकनीकी आधार पर निफ्टी फॉलिंग ट्रेंड लाइन 17720 पर बाधा का सामना कर रहा है जो आनेवाले सत्र में एक छोटी गिरावट आने की संभावना का संकेत है।निफ्टी 200 दिनों के मूविंग एवरेज  तथा पिछले नीचे की चाल जो 18630 से 15160 थी, उसके  फिबोनाकी रेट्रेंचमेन्ट स्तर के 61.8 प्रतिशत, 17360 के ऊपर ट्रेड कर रहा है।

निफ्टी के ओपन इंटेरेस्ट आकंडो में ,कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17700 ,फिर 17800 पर है जबकि पुट में 17500 पर है।मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी दैनिक समयाविधि में सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहा जो निफ्टी की शक्ति को दर्शाता है।निफ्टी का सपोर्ट 17350 पर स्थांतरित हो गया है जबकि 17800 एक तात्कालिक अवरोध है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 38300 पर है जबकि अवरोध 39500 है।

कुलमिला कर चूंकि निफ्टी 17350 के स्तर के ऊपर बना हुआ है, तेजी की चाल बनी हुई हैं।शेयर विशेष में गतिविधि देखी जा सकती है तथा निफ्टी आईटी एवं फार्मा शेयरों आकर्षक लग रहे हैं।
आज की तेजी का उपयोग लाभ ले लेने के लिए किया गया,तेज खुलकर बाजार और तेज नही हुए।इसलिए लघु अवधि के किये कल बाजार बहुत महत्वपूर्ण हो गया है

पलक कोठारी
सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट 
चॉइस ब्रोकिंग

Source: Choice India

 

Created On :   11 Aug 2022 12:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story