दैनिक भास्कर हिंदी: Share market: सेंसेक्स 60 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,261 के नीचे बंद हुआ

April 20th, 2020

हाईलाइट

  • सेंसेक्स 59.28 अंक या 0.19% की बढ़त के साथ 31648.00 पर बंद
  • निफ्टी 4.90 अंक या 0.05% की गिरावट के साथ 9261.85 पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को तेजी रही। सेंसेक्स 59.28 अंक या 0.19% की बढ़त के साथ 31648.00 पर और निफ्टी 4.90 अंक या 0.05% की गिरावट के साथ 9261.85 पर बंद हुआ। लगभग 1447 शेयरों में तेजी, 1007 शेयरों में गिरावट आई है और 179 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

निफ्टी पर टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, सन फार्मा और एनटीपीसी में तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, भारती इंफ्राटेल और ग्रासिम में गिरावट देखने को मिल रही है। सेक्टोरल फ्रंट में आईटी, पीएसयू बैंक और एनर्जी स्पेस में तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि ऑटो, एफएमसीजी और मेटल दबाव में गिरावट रही।