- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू, 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
- कोरोनाः दिल्ली के अस्पतालों में हालत खराब, ICU के सिर्फ 42 बेड उपलब्ध
- दिल्ली: 22 अप्रैल से AIIMS में ओपीडी बंद रहेगी
- IPL 2021: CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
- रिपोर्ट: राष्ट्रीय स्तर पर एक महीने के ‘लॉकडाउन’ से जीडीपी में हो सकता है दो प्रतिशत नुकसान
Share market: सेंसेक्स 270 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,215 के पार बंद हुआ
हाईलाइट
- सेंसेक्स 268.95 अंक या 0.71% की तेजी के साथ 38140.47 पर बंद
- निफ्टी 82.90 अंक या 0.74% की बढ़त के साथ 11,215.50 पर बंद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को तेजी रही। सेंसेक्स 268.95 अंक या 0.71% की तेजी के साथ 38140.47 पर और निफ्टी 82.90 अंक या 0.74% की बढ़त के साथ 11,215.50 पर बंद हुआ। लगभग 1436 शेयरों में तेजी, 1184 शेयरों में गिरावट आई और 145 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी पर आयशर मोटर्स, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, आईओसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि एक्सिस बैंक, श्री सीमेंट्स, एचयूएल, इन्फोसिस और टीसीएस में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी को छोड़कर अन्य सूचकांक बढ़त में बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही।