- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Share market today: Share bazar, Sensex, nifty, BSE, NSE, Stock market, equity market, SGX Nifty
दैनिक भास्कर हिंदी: सेंसेक्स अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर की ओर, निफ्टी 11,900 के आसपास

हाईलाइट
- सेंसेक्स 168.95 अंक या 0.42% बढ़कर 40220.82 पर
- निफ्टी 47.40 अंक या 0.40% बढ़कर 11891.50 पर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी में तेजी का रुख है। आज भारतीय सूचकांकों के लिए मजबूत शुरुआत है, सेंसेक्स अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर की ओर बढ़ रहा है, जबकि निफ्टी 11,900 के आसपास है। सेंसेक्स 168.95 अंक या 0.42% बढ़कर 40220.82 पर और निफ्टी 47.40 अंक या 0.40% की बढ़त के साथ 11891.50 पर खुला है। लगभग 555 शेयरों में तेजी, 145 शेयरों में गिरावट है और 24 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
क्वेस कॉर्प, जेके टायर, एचडीएफसी बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एमएंडएम, जेएसडब्ल्यू स्टील और हिंडाल्को के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। जबकि टाटा मोटर्स, यस बैंक और आयशर मोटर्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं सभी सेक्टोरल इंडेक्स पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल, एनर्जी और एफएमसीजी के नेतृत्व में हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 26 और निफ्टी 10 अंक लुढ़का
दैनिक भास्कर हिंदी: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 246 और निफ्टी 75 अंक उछला
दैनिक भास्कर हिंदी: सेंसेक्स 39,000 के पार हुआ बंद, निफ्टी 100 अंक उछला
दैनिक भास्कर हिंदी: शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 92 और निफ्टी 43 अंक उछला
दैनिक भास्कर हिंदी: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 82 और निफ्टी 30 अंक चढ़ा