आज महाराष्ट्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार रहेगा बंद, नहीं होगा कोई कारोबार

Share market: Today stock market will remain closed on occasion of Maharashtra Day
आज महाराष्ट्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार रहेगा बंद, नहीं होगा कोई कारोबार
शेयर मार्केट आज महाराष्ट्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार रहेगा बंद, नहीं होगा कोई कारोबार
हाईलाइट
  • मंगलवार से बीएसई और एनएसई दोनों में सामान्य कारोबार शुरू होगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (01 मई, सोमवार) महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) के मौके पर बंद रहेगा। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक 1 मई को पूरे दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। ऐसे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हो या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में कारोबार नहीं किया जा सकेगा। 

देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) में आज दिन के सत्र में कारोबार नहीं होगा। इससे पहले पिछले दो दिन वीकेंड की वजह शेयर बाजार बंद था। ऐसे में निवेशक आज लगातार तीसरा दिन है जब निवेशक शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे। अब कल मंगलवार से बीएसई और एनएसई दोनों में सामान्य कारोबार शुरू होगा। 

आपको बता दें कि, बीते सत्र (28 अप्रैल 2023, शुक्रवार) में बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 90.22 अंकों की तेजी के साथ 60,739.60 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 28.70 अंकों की तेजी के साथ 17,943.75 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 463.06 अंकों यानी कि 0.76% की तेजी के साथ 61,112.44 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 149.95 अंकों यानी कि 0.84% की तेजी के साथ 18,065.00 के स्तर पर बंद हुआ था।
 

Created On :   1 May 2023 6:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story