Opening bell: शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार, Sensex फिर निकला 44,000 के पार

Opening bell: शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार, Sensex फिर निकला 44,000 के पार
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 44
  • 000 के ऊपर बना हुआ था और निफ्टी में भी 12
  • 890 पर
  • सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत नहीं मिलने से भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को आरंभिक कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा, हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा है। सेंसेक्स 44,000 के ऊपर बना हुआ था और निफ्टी में भी 12,890 पर कारोबार चल रहा था। सुबह 9.24 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 65.54 अंकों यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 44,018.25 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 16.55 अंकों यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 12,890.75 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 25.87 अंकों की बढ़त के साथ 43,978.58 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,040.21 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 43,816.15 रहा।वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 14.10 अंकों की कमजोरी के साथ 12,860.10 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 12,896.80 तक चढ़ा जबकि निफ्टी का निचला स्तर 12,836.45 रहा। लक्ष्मी विलास बैंक को मोरेटोरियम के तहत रखने को लेकर बीएसई पर इसके शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई। ब्याज माफ करने से संबंधित एक मामले में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना हुआ था।

Created On :   18 Nov 2020 4:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story