बजट से पहले शेयर बाजार तेज, 240 अंक उछला सेंसेक्स

Stock market spurt before budget, Sensex rises 240 points
बजट से पहले शेयर बाजार तेज, 240 अंक उछला सेंसेक्स
बजट से पहले शेयर बाजार तेज, 240 अंक उछला सेंसेक्स
हाईलाइट
  • बजट से पहले शेयर बाजार तेज
  • 240 अंक उछला सेंसेक्स

मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। आम बजट आने से पहले घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी का रुझान देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 240 अंक से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई।

मजबूत विदेशी संकेतों और आगामी बजट में सरकार द्वारा देश की आर्थिक विकास को रफ्तार देने की उम्मीदों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ था।

सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 177.66 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 41,091.48 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 41.20 अंकों यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 12,077 पर बना हुआ था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 232.74 अंकों की तेजी के साथ 41,146.56 पर खुला और 41,154.49 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 64.60 अंकों की बढ़त के साथ 12,100.40 पर खुला और 12,103.55 तक चढ़ा।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को आगामी वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट संसद में पेश करेंगी। इससे पहले शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। बाजार के जानकार बताते हैं कि घरेलू कारोबारियों को उम्मीद है कि सरकार देश की आर्थिक विकास दर बढ़ाने की दिशा में इस बजट में कई नई घोषणाएं कर सकती हैं।

Created On :   31 Jan 2020 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story