जोरदार लिवाली से शेयर बाजार रहा गुलजार, 3 फीसदी उछले सेंसेक्स, निफ्टी (साप्ताहिक समीक्षा)

Stock market was Gulzar due to strong buying, Sensex up 3%, Nifty (Weekly Review)
जोरदार लिवाली से शेयर बाजार रहा गुलजार, 3 फीसदी उछले सेंसेक्स, निफ्टी (साप्ताहिक समीक्षा)
जोरदार लिवाली से शेयर बाजार रहा गुलजार, 3 फीसदी उछले सेंसेक्स, निफ्टी (साप्ताहिक समीक्षा)

मुंबई, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। जोरदार लिवाली से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तीन फीसदी से ज्यादा की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ। घरेलू कंपनियों के बेहतर तिमाही वित्तीय नतीजों और विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से इस सप्ताह के सभी पांचों कारोबारी सत्रों के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को सुलझाने की दिशा में हालिया प्रगति और ब्रेक्सिट डील से बाजारों में तेजी का रुझान रहा और लिवाली बढ़ी।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 1,171.30 अंकों यानी 3.07 फीसदी की बढ़त के साथ 39,298.38 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सप्ताह के मुकाबले 360.60 अंकों यानी 3.19 फीसदी की तेजी के साथ 11,661.85 पर बंद हुआ।

बीएसई मिडकैप सूचकांक जबरदस्त 639.26 अंकों यानी 4.64 फीसदी की तेजी के साथ 14,420.25 तक उछला, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 354.76 अंकों यानी 2.78 फीसदी की बढ़त के साथ 13,126.83 पर रहा।

सप्ताह की शुरुआत तेजी के साथ हुई और पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को सेंसेक्स 87.39 अंकों यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 38,214.47 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 36.10 अंकों यानी 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 11,341.15 पर बंद हुआ।

अगले दिन मंगलवार को लिवाली और जोर पकड़ने से सेंसेक्स 291.62 अंक यानी 0.76 फीसदी उछलकर 38,506.09 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 87.15 अंकों यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 11,428.30 पर बंद हुआ।

तेजी का यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा, जब सेंसेक्स 92.90 अंकों यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 38,598.99 पर, जबकि निफ्टी 43.25 अंकों यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 11,471.55 पर पड़ाव डाला।

यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के जुदा होने के करार पर सहमति के बाद बाजार की ओर से सप्ताह के चौथे कारोबारी सत्र में गुरुवार को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने से सेंसेक्स 453.07 अंकों यानी 1.17 फीसदी की जोरदार छलांग लगाकर 39,000 के स्तर के पार चला गया। सेंसेक्स 39,052.06 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 122.35 अंकों यानी 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 11,586.35 पर बंद हुआ। आखिरी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स फिर 246.32 अंकों यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 39,298.38 तक पहुंचा, जबकि निफ्टी 75.50 अंकों यानी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 11,661.85 पर बंद हुआ।

हिंदुस्तान लीवर यानी एचयूएल द्वारा जारी वित्तीय नतीजों के अनुसार, कंपनी का निवल मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 23.42 फीसदी बढ़कर 1,818 करोड़ रुपये हो गया, जिससे कंपनी के शेयर में पांच फीसदी से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई। इसी प्रकार, कोल इंडिया के शेयर में 8.94 फीसदी, सनफार्मा के शेयर में 3.91 फीसदी और कई अन्य कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी रही।

Created On :   19 Oct 2019 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story