शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 255 अंक ऊपर (राउंडअप)

Stock markets boom, Sensex up 255 points (roundup)
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 255 अंक ऊपर (राउंडअप)
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 255 अंक ऊपर (राउंडअप)
मुंबई, 9 अगस्त (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 254.55 अंकों की तेजी के साथ 37,581.91 पर और निफ्टी 77.20 अंकों की तेजी के साथ 11,109.65 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 193.94 अंकों की तेजी के साथ 37,521.30 पर खुला और 254.55 अंकों या 0.68 फीसदी तेजी के साथ 37,581.91 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,807.55 के ऊपरी स्तर और 37,406.26 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। मारुति (3.36 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.46 फीसदी), वेदांत (2.17 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.07 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (2.03 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - यस बैंक (7.91 फीसदी), टेक महिंद्रा (2.50 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.53 फीसदी), टाटा स्टील (1.37 फीसदी) और आईटीसी (1.36 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 103.94 अंकों की तेजी के साथ 13,670.05 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 125.25 अंकों की तेजी के साथ 12,699.50 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.45 अंकों की तेजी के साथ 11,087.90 पर खुला और 77.20 अंकों या 0.70 फीसदी तेजी के साथ 11,109.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,181.45 के ऊपरी और 11,062.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। वाहन (1.99 फीसदी), वित्त (1.41 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.39 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (1.33 फीसदी) और रियल्टी (0.97 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - धातु (0.83 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.36 फीसदी), दूरसंचार (0.34 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.28 फीसदी) और बिजली (0.22 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,557 शेयरों में तेजी और 951 में गिरावट रही, जबकि 148 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

--आईएएनएस

Created On :   9 Aug 2019 1:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story