घरेलू शेयर में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला

Strong start in domestic stock, Sensex rises by more than 200 points
घरेलू शेयर में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला
घरेलू शेयर में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला और 55 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.19 पर 220.78 अंकों यानी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 38,101.18 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स मजबूती के साथ 37,994.48 पर खुला और 38,109.67 तक उछला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 37,880.40 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.65 अंकों यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 11,290.20 पर बना हुआ था। इससे पहले निफ्टी मजबूती के साथ 11,257.70 पर खुला और 11,297.65 तक उछला। पिछले सत्र में निफ्टी 11,234.55 पर बंद हुआ था।

बाजार के जानकारों के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को सुलझाने की दिशा में हो रहे प्रयासों से वैश्विक बाजारों में तेजी देखी जा रही है जिसे भारतीय बाजार में निवेशकों में सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है।

Created On :   11 Oct 2019 10:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story