1 जुलाई से कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ाएगा टाटा मोटर्स

Tata Motors to increase prices of commercial vehicles from July 1
1 जुलाई से कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ाएगा टाटा मोटर्स
घोषणा 1 जुलाई से कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ाएगा टाटा मोटर्स
हाईलाइट
  • 1 जुलाई से कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ाएगा टाटा मोटर्स

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। 1 जुलाई को टाटा मोटर्स लिमिटेड के वाणिज्यिक वाहन महंगे हो जाएंगे क्योंकि कंपनी ने मंगलवार को कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। टाटा मोटर्स के मुताबिक 1 जुलाई से उसके कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 1.5-2.5 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। बढ़ोतरी का प्रतिशत व्यक्तिगत मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगा।

कंपनी ने कहा, उसने विनिर्माण के विभिन्न चरणों में उत्पादन लागत में बढ़ोतरी का काफी बोझ खुद वहन करने का प्रयास किया है। लेकिन प्रोडक्शन की कुल लागत काफी बढ़ी है। ऐसे में अब इसका कुछ बोझ ग्राहकों पर डालना जरूरी हो गया है। अप्रैल में टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों के दाम 1.1 प्रतिशत और वाणिज्यिक वाहनों के दो से ढाई प्रतिशत बढ़ाए थे।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   28 Jun 2022 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story