छत्तीसगढ़ में चिटफंड के शिकार बने निवेशकों को मिले चार करोड़

The investors who became victims of chit fund in Chhattisgarh got four crores
छत्तीसगढ़ में चिटफंड के शिकार बने निवेशकों को मिले चार करोड़
निवेशकों को राशि मुहैया कराई छत्तीसगढ़ में चिटफंड के शिकार बने निवेशकों को मिले चार करोड़
हाईलाइट
  • छत्तीसगढ़ में चिटफंड के शिकार बने निवेशकों को मिले चार करोड़

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों के शिकार बने निवेशकों को उनकी जमा राशि लौटाने के लिए निवेशक देव्यानी प्रापर्टी लिमिटेड की संपत्ति की नीलामी कर निवेशकों को चार करोड़ 14 लाख की राशि उनके खातों में ट्रांस्टफर की गई है। राज्य में कई कंपनियां निवेशकों की राशि लेकर भाग गई हैं या फिर उन्होंने निवेशकों की रकम लौटाई नहीं है। इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने अभियान चलाया है। इस अभियान में ऐसी कंपनियों की संपत्ति नीलाम कर निवेशकों को उनकी राशि मुहैया कराई जा रही है।

राजधानी के जिला प्रशासन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर निवेशकों को राशि मुहैया कराई गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विपरीत परिस्थिति में राज्य सरकार हर पल निवेशकों के साथ है। निवेशकों को उनका पैसा कैसे वापस मिले, इस संबंध में प्रत्येक माह समीक्षा की जा रही है। चिटफंड कंपनी के संचालकों, एजेंटों ने राज्य की भोली-भाली जनता को पैसा दो गुना, चार गुना करने के लालच में फंसाया। लोगों ने उनकी जिंदगी भर की कमाई, प्रॉपर्टी एवं गहना आदि बेचकर इसमें पैसा लगाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा अन्य किसी भी राज्य में निवेशकों को पैसा अभी तक नहीं मिला है। आमजन कंपनी के संचालकों, एजेंटों आदि के बारे में जो भी जानकारी है, उसे उपलब्ध कराएं। सभी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने निवेशकों के पैसा वापसी के संबंध में विभिन्न अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि सभी निवेशकों का पैसा वापस होना चाहिए, इस कार्य में तेजी लाएं।

कार्यक्रम में कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया की अनियमित वित्तीय कंपनी देव्यानी प्रापर्टी लिमिटेड की संपत्ति की नीलामी से 4 करोड़ 14 लाख 97 हजार 304 रुपये राशि प्राप्त हुई है। देव्यानी प्रापर्टी लिमिटेड के निवेशकों के द्वारा निवेश की गई राशि का वितरण किये जाने से पूर्व निवेशक न्याय वेब लिंक के माध्यम से रसीद तथा दस्तावेज मंगाए गए थे। निर्धारित तिथि तक 13 हजार पांच सौ 66 लोगों ने ऑनलाईन दस्तावेज अपलोड किये। दस्तावेज जांच उपरांत 9 हजार 8 सौ 66 निवेशकों के द्वारा अपलोड किये गये रसीद और बॉन्ड सही पाये गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने अनियमित वित्तीय कंपनी (चिटफंड कंपनी) के निवेशकों को राशि वापसी हेतु किए जा रहे कार्रवाई का प्रशासकीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया की देव्यानी प्रापर्टी लिमिटेड की संपत्ति की नीलामी से प्राप्त राशि को 9 हजार 8 सौ 66 निवेशकों के द्वारा निवेश की गई राशि के समानुपातिक रुप से वितरण किया जा रहा है।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   17 Jun 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story