उबर ने नए नाम से दोबारा शुरू की कार पूलिंग सेवा
- उबर ने नए नाम से दोबारा शुरू की कार पूलिंग सेवा
डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। उबर से अमेरिका में उबर एक्स शेयर के नाम से अपनी कार पूलिंग सेवा दोबारा शुरू कर दी है। उबर ने कोरोना महामारी के समय अपनी कार पूलिंग सेवा निलंबित कर दी थी। अमेरिका में अभी यह सेवा न्यूयॉर्क, लॉ एंजिलिस, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को, फीनिक्स, सैन डियागो, पोर्टलैंड, ओरेगन, इंडियानापोलिस और पिट्सबर्ग में उपलब्ध है।
इनगैजेट की रिपोर्ट के अनुसार, इसे गत साल नवंबर में पायलट परीक्षण के लिए मियामी में शुरू किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, उबरएक्स शेयर का विकल्प चुनने वाले राइडर के साथ उसी दिशा में जाने वाले अन्य राइडर को बिठाया जाएगा। राइडर को समस्या होने पर या सड़क पर अधिक समय बिताने पर कुल किराये में 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। अगर एक ही दिशा में जाने वाले दो राइडर न भी मिलें तो भी उन्हें छूट दी जाएगी।
सोर्स: आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   22 Jun 2022 7:00 PM IST