यूक्रेन की अर्थव्यवस्था में कम से कम 35 फीसदी का संकुचन होगा

Ukraines economy will contract by at least 35 percent
यूक्रेन की अर्थव्यवस्था में कम से कम 35 फीसदी का संकुचन होगा
रिकवरी सम्मेलन यूक्रेन की अर्थव्यवस्था में कम से कम 35 फीसदी का संकुचन होगा

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्मिहाल ने कहा है कि रूस के हमले के कारण इस साल देश की अर्थव्यवस्था में कम से कम 35 प्रतिशत का संकुचन होगा। इंटरफैक्स-यूक्रेन संवाद समिति ने प्रधानमंत्री के हवाले से यह जानकारी दी है। स्विट्जरलैंड में आयोजित यूक्रेन रिकवरी सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि देश हमला शुरू होने के समय की स्थिति से उबर रहा है।

हमला शुरू होने पर देश की अर्थव्यवस्था एक तरह से कोमा में चली गई थी। अब देश उससे उबर रहा है। चीन की संवाद समिति शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, डेनिस ने कहा कि यूक्रेन में फसलों की बुवाई का अभियान सफल रहा है, लेकिन फिर भी देश के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   6 July 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story