अनलॉक-1 में शेयर बाजार में दिखी तूफानी तेजी (साप्ताहिक समीक्षा)

Unlock-1 saw stormy stock market boom (Weekly Review)
अनलॉक-1 में शेयर बाजार में दिखी तूफानी तेजी (साप्ताहिक समीक्षा)
अनलॉक-1 में शेयर बाजार में दिखी तूफानी तेजी (साप्ताहिक समीक्षा)

मुंबई, 6 जून (आईएएनएस)। अनलॉक-वन यानी चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खुलने के पहले चरण में कारोबारी गतिविधियों के पटरी पर लौटने की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में इस सप्ताह तूफानी तेजी दिखी। सप्ताह के पांच सत्रों में से चार में जोरदार लिवाली से प्रमुख संवेदी सूचकांकों में जबरदस्त उछाल आया। सेंसेक्स 34000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से उपर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 10000 के स्तर को बनाए रखने में कामयाब रहा। दोनों प्रमुख संवेदी सूचकांकों में पिछले सप्ताह के मुकाबले तकरीबन छह फीसदी की तेजी रही।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह की क्लोजिंग के मुकाबले इस सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को 1863.14 अंकों यानी 5.75 फीसदी की तेजी के साथ 34,287.24 पर बंद हुआ।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 561.85 अंकों यानी 5.86 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 10142.15 पर रूका।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 710.94 अंकों यानी छह फीसदी की तेजी के साथ 12,554.16 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 962.57 अंकों यानी 8.84 फीसदी की तेजी के साथ 11,855.17 पर बंद हुआ।

लगातार चैथे सत्र में बढ़त का सिलिसिला जारी रखते हुए सप्ताह की शुरूआत मजबूती के साथ हुई और सोमवार को तूफानी तेजी के बीच सेंसेक्स 879.42 अंकों यानी 2.71 फीसदी की तेजी के साथ 33,303.52 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 245.85 अंकों यानी 2.57 फीसदी की तेजी के साथ 9,826.15 पर ठहरा।

तेजी का यह सिलसिला मंगलवार को पांचवें सत्र में भी जारी रहा जब प्रधानमंत्री द्वारा उदयोग जगत को भारत के विकास के पथ पर जल्द वापसी का भरोसा दिलाने के बाद घरेलू बाजार में जोरदार उछाल आया और सेंसेक्स पिछले सत्र से 522.01 अंकों यानी 1.57 फीसदी की तेजी के साथ 33,825.53 पर बंद हुआ। निफ्टी ने भी 152.95 अंकों यानी 1.56 फीसदी की बढ़त के साथ 9,979.10 पर विराम लिया।

भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों में तेजी का रूझान अगले दिन बुधवार को भी बना रहा जब जोरदार लिवाली से सेंसेक्स 284.01 अंकों यानी 0.84 फीसदी की बढ़त बनाते हुए 34000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़कर 34,109.54 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 82.45 अंकों यानी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 10,061.55 पर ठहरा।

लगातार छह सत्रों की तूफानी तेजी पर आखिरकार गुरूवार को ब्रेक लग गया। हालांकि, सेंसेक्स पिछले सत्र से महज 128.84 अंकों यानी 0.38 फीसदी फिसलकर 33,980.70 पर बंद हुआ और निफ्टी पिछले सत्र से 32.45 अंकों यानी 0.32 फीसदी फिसलकर 10,029.10 पर बंद हुआ।

सप्ताह के आखिरी सत्र में फिर तेजी लौटी और सेंसेक्स बीते सत्र से 306.54 अंकों यानी 0.90 फीसदी की बढ़त बनाकर 34,287.24 पर रूका जबकि निफ्टी 113.05 अंकों यानी 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 10,142.15 पर बंद हुआ।

सप्ताह के आरंभ में ही अंतर्राष्टरीय रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की रेंटिंग को बीएए2 से घटाकर बीएए3 करने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में तेजी बनी रही।

कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर 25 मार्च से जारी देशव्यापी लॉकडाउन के 68 दिनों के बाद अनलॉक के पहले चरण में कारोबारी गतिविधियों के दोबारा पटरी पर लौटने की उम्मीदों से बाजार में तेजी का माहौल बना रहा जिसे विदेशी बाजारों के संकेतों से भी सपोर्ट मिला।

Created On :   6 Jun 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story