आम जनता परेशान, सब्जी विक्रेता बोले, महंगी आ रही है सब्जी
- सब्जियों के दाम पहुंचे आसमान पर
- आम जनता परेशान
- सब्जी विक्रेता बोले
- महंगी आ रही है सब्जी
डिजिटल डेस्क, नोएडा। महंगी मिल रही सब्जियों से जनता की परेशानियां भी बढ़ने लगती है। लोगों का बजट बिगड़ने लगता है। चाहे फल हो या सब्जियां सब के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। ये हाल पूरे दिल्ली एनसीआर में है। दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो यहां पर सब्जी और फलों के रेट में सफल स्टोर और फुटकर रेडी विक्रेता की सब्जी के रेट में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिल रहा है। साथ ही साथ सब्जी विक्रेता यह बताते हैं कि उनको पीछे से ही सब्जी महंगी मिल रही है।
दिल्ली एनसीआर में बने सफल स्टोर्स की अगर बात करें तो यहां पर रेट को पूरी तरीके से कंट्रोल में रखा जाता है। फिर भी यहां पर सब्जियों और फलों के दाम आसमान छूते दिखाई दे रहे हैं, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बाहर रेडी पटरी पर मिल रही सब्जियां कितनी महंगी होंगी।
सफल स्टोर के रेट -
आलू - 18 से 22 रुपए प्रतिकिलो
गोभी - 98 रुपए प्रतिकिलो
बैंगन - 45 रुपए प्रतिकिलो
टमाटर - 54 रुपए प्रतिकिलो
फुटकर विक्रेताओं के रेट
आलू - 25 से 30 रुपए प्रतिकिलो
गोभी - 100 रुपए प्रतिकिलो
बैंगन - 80 रुपए प्रतिकिलो
टमाटर - 50 रुपए प्रतिकिलो
फुटकर विक्रेता सब्जी के बढ़े दामों के लिए बीते दिनों खराब मौसम को मानते हैं। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक लगातार हुई बारिश के चलते खेत में पड़ी सब्जियां सड़ गई। जो आम जनता तक नहीं पहुंच पाई उन्हीं की शॉर्टेज के चलते मार्केट का यह हाल हुआ है। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि साहिबाबाद में सबसे ज्यादा सब्जियों की खेती होती है और उसी से दिल्ली एनसीआर में ज्यादातर सब्जियां सप्लाई की जाती हैं।
सब्जियों के लगातार बढ़ते दाम से आम जनता परेशान है और जूझ रही है। फिलहाल किसी तरीके का कोई भी राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 Oct 2022 7:32 PM IST