दुनिया के दूसरे सबसे रईस व्यक्ति को टक्कर देने के मूड में बाबा रामदेव, अगले चालीस साल में तेल बाजार का सरताज बनने की तैयारी

Will Baba Ramdev be able to give competition to Gautam Adani in the case of edible oil?
दुनिया के दूसरे सबसे रईस व्यक्ति को टक्कर देने के मूड में बाबा रामदेव, अगले चालीस साल में तेल बाजार का सरताज बनने की तैयारी
ऑयल किंग बनेंगे बाबा रामदेव दुनिया के दूसरे सबसे रईस व्यक्ति को टक्कर देने के मूड में बाबा रामदेव, अगले चालीस साल में तेल बाजार का सरताज बनने की तैयारी
हाईलाइट
  • बाबा रामदेव देश को पाम ऑयल के मामले में आत्मनिर्भर बनाने जा रहे हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव भी ऊंची उड़ान भरने की पूरी तैयारी में हैं। उन्होंने गुरुवार को पतंजलि ग्रुप (Patanjali Group) की 4 कंपनियों के आईपीओ लाने का ऐलान किया है। बाबा रामदेव ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने पहले से शेयर मार्किट में सूचीबद्ध कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड को लेकर अपनी प्लानिंग के बारे में जानकारी दी, जो आज ही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे गौतम अडानी के लिए चुनौती बन सकती है। 

बाबा रामदेव की प्लानिंग

बाबा रामदेव देश को पाम ऑयल के मामले में आत्मनिर्भर बनाने जा रहे हैं, जिसके लिए वह 15 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन में पाम के पेड़ लगाएंगे। पतंजलि समूह के अंतर्गत ये पेड़ 11 राज्यों के 55 जिलों में लगाए जाएंगे। पतंजलि के मुताबिक, यह किसी भी कंपनी द्वारा भारत में सबसे बड़ी पाम की खेती होगी, जिससे आगामी 5 से 7 वर्षों में करीब 2 हजार करोड़ रुपये का सालाना रिटर्न कमाने का लक्ष्य रखा गया हैं। बता दें, पाम के पेड़ से 40 वर्षों तक कमाई की जाएगी। 

बढ़ेगी इकॉनमी 

कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पाम ऑयल की खेती से खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा, जिससे आयात से होने वाली विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी। पतंजलि का अनुमान है कि 3 लाख करोड़ रुपये तक की विदेशी मुद्रा की बचत होगी, जिससे डॉलर के मुकाबले रुपये को भी मजबूती मिलेगी।

अडानी से मिलेगी टक्कर 

फिलहाल, रिटेल मार्के में खाद्य तेल की दो बड़ी कंपनियों में गौतम अडानी की अडानी विल्मर और रामदेव की पतंजलि फूड्स लिमिटेड शामिल है और ये दोनों कंपनियां भी शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। इस हिसाब से देखे तो आने वाले समय इन दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।  बता दें, गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं। अब दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क के बाद अब गौतम अडानी का नंबर हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स में यह स्थान हासिल करने के लिए गौतम अडानी ने बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़ दिया है। अब वह 155.7 अरब डॉलर के साथ दुनिया के दूसरे नंबर के अरबपति बन गए हैं, जबकि एलन मस्क की कुल संपत्ति 273.5 अरब डॉलर है।

Created On :   16 Sep 2022 10:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story