नोएडा एयरपोर्ट के पास प्लॉट की योजना हुई सुपरहिट, अंतिम दिन तक 2,22,111 रजिस्ट्रेशन

नोएडा एयरपोर्ट के पास प्लॉट की योजना हुई सुपरहिट, अंतिम दिन तक 2,22,111 रजिस्ट्रेशन
अब तक 166457 फार्म खरीदे जा चुके हैं

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। यमुना अथॉरिटी जेवर एयरपोर्ट के पास जो भी योजना लॉन्च कर रही है उसे लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण है कि 8 अगस्त को सुबह 5 बजे से लॉन्च हुई 1184 प्लॉट की योजना लिए अब तक 96,246 रजिस्ट्रेशन हो चुके थे। यमुना विकास प्राधिकरण ने 7 अगस्त को 1184 प्लॉट की योजना लॉन्च की थी। जिसकी बुकिंग के लिए सारी फॉर्मेलिटीज को पूरा करने के लिए 8 अगस्त 5 बजे से यमुना अथॉरिटी की वेबसाइट खुली थी।

जब 8 अगस्त की ही सुबह वेबसाइट को 10 बजे चेक किया गया तो पता चला कि 5 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक यानी महज 5 घंटे में ही 1100 लोग इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके थे।अब यह आंकड़ा बढ़कर अंतिम दिन सोमवार को 2,22,111 पहुंच चुका है। इस योजना के लिए अब तक 166457 फार्म खरीदे जा चुके हैं। योजना के लिए 1,54,797 एप्लीकेशन सबमिट हो चुकी है। अब तक 1,28,062 एमडी पेड हो चुकी हैं। योजना का ड्रॉ 18 अक्टूबर को खोला जाएगा।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Sep 2023 4:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story