Electric Vehicles: सरकारी विभागों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने की दिशा में TATA ने उठाया बड़ा कदम, अब सरकारी ई-मार्केटप्लेस पर उपलब्ध कंपनी की दो EV

- सरकारी विभागों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने की दिशा में TATA ने उठाया बड़ा कदम
- अब सरकारी ई-मार्केटप्लेस पर उपलब्ध कंपनी की दो EV
- टाटा ने राष्ट्रपति भवन को कर दी कर्व और टियागो EV की डिलीवरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने भारतीय सरकारी विभागों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। टाटा ने घोषणा की है कि उन्होंने नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन को टाटा कर्व ईवी और टाटा टियागो ईवी की डिलीवरी कर दी है। डिलीवर की गई कर्व ईवी डार्क एडिशन वाली हैं, जबकि टियागो ईवी में टील पेंट का ऑप्शन है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अब उनके ये दोनों कार के ईवी मॉडल सरकारी ई-मार्केटप्लेस के माध्यम से भी खरीदी जा सकती है।
TATA.ev is deeply honoured and proud to deliver Curvv.ev & Tiago.ev to Rashtrapati Bhawan.TATA.ev range is available on GeM(Government e Marketplace) for the government departments across the country.Aligned with the Government’s vision of Atmanirbhar Bharat and Net Carbon… pic.twitter.com/99gsCQlrOC— TATA.ev (@Tataev) May 13, 2025
इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए लोगों तक पहुंचाई। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "सरकार के आत्मनिर्भर भारत और नेट कार्बन जीरो के दृष्टिकोण के अनुरूप, सभी टाटा इलेक्ट्रिक कारों ने 50% से अधिक एमआईआई (मेक इन इंडिया) सामग्री हासिल की है, जो हमें सार्वजनिक खरीद नीति के तहत एक गौरवशाली श्रेणी 1 आपूर्तिकर्ता के रूप में योग्य बनाती है।"
जानकारी के लिए बता दें, टाटा मोटर्स की ओर से आने वाली कर्व ईवी दो बैटरी ऑप्शन्स में आती हैं। इनमें एक स्टैंडर्ड मॉडल है जिसमें 45kWh की बैटरी पैक दी गई है। जो कि 502 किमी की रेंज प्रदान करता है। जबकि, दूसरे मॉडल में बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 55kWh बैटरी के साथ आता है, जो 585 किमी की रेंज प्रदान करता है। इस कार की शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये तय की गई है। वहीं, कार की टॉप मॉडल का प्राइस 21.99 लाख रुपये है।
वहीं, भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक में से एक टाटा टियागो ईवी की कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी की ओर से आने वाली ये कार भी दो बैटरी पैक के साथ आती है। 19.2kWh बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 223 किमी रेंज प्रदान करती है। जबकि, बड़ी 24kWh बैटरी एक बार चार्ज करने पर 293 किमी की रेंज प्रदान करती है।
Created On :   14 May 2025 1:18 AM IST