UPI New Rule: यूपीआई से पेमेंट करना हुआ और भी आसान, अब बिना पिन के झटपट कर सकेंगे पेमेंट!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बाजार में खरीददारी के दौरान यूपीआई से पेमेंट करना अब आम बात हो गई है। लेकिन कई बार छोटे- छोटे पेमेंट के लिए भी पिन डालना पड़ता है। वहीं कई बार ऐसा भी होता है जब आप यूपीआई पिन भूल जाते हैं। यदि आप भी यूपीआई यूजर हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर यह कि, अब से आप बिना पिन के ही यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। हालांकि, शुरुआत में, ऐसे लेनदेन की सीमा 5,000 रुपए होगी, और बाद में इस सीमा की समीक्षा की जाएगी।
दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी एनपीसीआई ने यूपीआई पेमेंट में कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है, जो आपके यूपीआई इस्तेमाल के एक्सपीरियंस को बदल देगा। क्या हैं यूपीआई में बदलाव? आइए जानते हैं...
इन डिवाइस से हो सकेगी पेमेंट
नियमों में किए गए बदलावों के बाद अब आप हैंड्स-फ्री पेमेंट कर सकेंगे। दरअसल, UPI Lite को स्मार्ट वॉच और स्मार्ट चश्मे जैसे डिवाइस में इंटीग्रेट कर दिया गया है। यानि कि अब से आप स्मार्ट चश्मे को वॉयस कमांड देकर या QR कोड स्कैन करके तुरंत छोटे-छोटे भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन की जरुरत नहीं होगी और ना ही आपको पिन डालने की आवश्यकता होगी।
फेस ऑथेंटिकेशन से होगा भुगतान
यूपीआई में हुए बदलावों से पहले भुगतान करने के लिए पिन डालने की जरुरत होती थी। वहीं यूपीआई पिन सेट करने या रीसेट करने के लिए या तो डेबिट कार्ड की जानकारी या आधार OTP वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होता था। लेकिन अब, आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन के साथ, आप UIDAI की FaceRD App का यूज करके फेस स्कैन करवाकर अपना UPI PIN सेट या रीसेट कर सकते हैं।
माइक्रो एटीएम से कैश निकाल पाएंगे
यूपीआई नियमों में बदलाव के बाद अब आप माइक्रो ATM के माध्यम से भी यूपीआई कैश पॉइंट्स से कैश निकाल सकेंगे। हालांकि, इसके लिए आपको बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (BC) द्वारा दिखाए गए डायनामिक QR कोड को स्कैन करना होगा। स्कैन करने के बाद अपने यूपीआई ऐप से ट्रांजेक्शन को मंजूरी देनी होगी।
ऐतिहासिक कदम
यूपीआई प्लेटफॉर्म कीवी पर क्रेडिट के को-फाउंडर सिद्धार्थ मेहता ने कहा, "एनपीसीआई द्वारा यूपीआई के लिए बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन सक्षम करने का कदम डिजिटल भुगतान को और अधिक सहज और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।" उन्होंने आगे कहा, "पिन की जगह फेस या फिंगरप्रिंट सर्टिफिकेशन से लेन-देन तेज, सुरक्षित और अधिक सहज हो जाएगा- खासकर नए क्रेडिट यूजर्स के लिए।"
Created On :   8 Oct 2025 6:23 PM IST