- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती के चिखलदरा में एशिया का...
Amravati News: अमरावती के चिखलदरा में एशिया का सबसे लंबा स्काई वॉक लगभग तैयार

- चिखलदरा को पर्यटन की नई उड़ान
- मार्च तक शुरू करने का प्रयास
Amravati News विदर्भ का नंदनवन कहे जाने वाले चिखलदरा को पर्यटन के मानचित्र पर और ऊंचाई देने वाली बहुप्रतीक्षित स्काई वॉक परियोजना अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। एशिया के सबसे बड़े स्काई वॉक के रूप में पहचान बनाने जा रही इस परियोजना का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों में उत्साह का माहौल है।
चिखलदरा अपनी ठंडी आबोहवा, हरियाली, जंगल सफारी और टाइगर प्रोजेक्ट के कारण महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि देशभर के पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। अब स्काई वॉक परियोजना के जुड़ने से यहां रोमांचक पर्यटन को नई दिशा मिलने वाली है। यह स्काई वॉक हरिकेन पॉइंट से गोराघाट पॉइंट को जोड़ता है, जहां दोनों के बीच फैली गहरी घाटी के ऊपर यह भव्य संरचना खड़ी की गई है।
परियोजना की कुल लंबाई 407 मीटर है और इसके निर्माण पर लगभग 40.26 करोड़ रुपये की लागत आ रही है। वर्ष 2019 में शुरू हुई इस परियोजना की समय-सीमा मार्च 2026 निर्धारित की गई है। शासन ने कार्य को तय समय-सीमा में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं, जिसके चलते ठेकेदार द्वारा युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, स्काई वॉक का पूरा लोहे का स्ट्रक्चर खड़ा हो चुका है और डेक का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। फिलहाल कांच लगाने तथा कुछ तकनीकी और सौंदर्यीकरण से जुड़े छोटे-मोटे काम शेष हैं, जिन्हें अगले चार से पांच महीनों में पूरा किया जाएगा। सपोर्ट स्ट्रक्चर के लिए अस्थायी अनुमति भी मिल चुकी है और मार्च 2026 तक परियोजना के पूरी तरह तैयार होने की उम्मीद है।
परियोजना के पूर्ण होते ही चिखलदरा में पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। स्काई वॉक की भव्यता और रोमांचक अनुभव को लेकर पर्यटकों में अभी से खासा उत्साह देखा जा रहा है, वहीं स्थानीय नागरिक इसे चिखलदरा के पर्यटन विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मान रहे हैं।
Created On :   28 Jan 2026 2:37 PM IST















