- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बस ने किसान की बाइक को मारी टक्कर ,...
Beed News: बस ने किसान की बाइक को मारी टक्कर , जगह पर ही मौत

Beed News पुणे से बीड की ओर आ रही तेज रफ्तार बस ने 11 दिंसबर को गुरुवार के दिन सुबह बाइक को जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में बाइक पर सवार किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार विश्वास बागलाने (निवासी काकहिरा तहसील बीड) यह खुद के बाइक पर सवार होकर गांव की ओर जाते वक्त पुणे से बीड की ओर आ रही राज्य परिवहन महामंडल की बस नंबर एम एच 14 वी के 01197 ने बाइक को जोरो से टक्कर मारी इस हादसे में बाइक पर सवार किसान विश्वास बागलाने को सिर पर गंभीर चोट लगने के कारन घटनास्थल पर ही मौत हुई।
यह भी पढ़े -गुवाहाटी मास्टर्स मेंस सिंगल्स में भारत का गोल्ड पक्का, विमेंस सिंगल्स फाइनल में तन्वी शर्मा
कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले किया।इस मामले में बीड ग्रामीण पुलिस ने बस को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।इस घटना से किसानो के परिजनों में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़े -फर्जी दिव्यांगों का पर्दाफाश, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की कार्रवाई में 4 कर्मचारी सस्पेंड
Created On :   11 Dec 2025 5:30 PM IST













