Beed News: फर्जी दिव्यांगों का पर्दाफाश, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की कार्रवाई में 4 कर्मचारी सस्पेंड

फर्जी दिव्यांगों का पर्दाफाश, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की कार्रवाई में 4 कर्मचारी सस्पेंड
  • जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहमान की कार्रवाई
  • फर्जी दिव्यांगों का पर्दाफाश हुआ
  • 30 शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
  • हेल्थ विभाग के तीन कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का नोटिस

Beed News. महाराष्ट्र सरकार के दिव्यांग विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी तुकाराम मुंडे ने राज्य के सभी सरकारी विभागों में कार्यरत दिव्यांग कर्मचारियों की जांच के आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के बाद हर विभाग में कार्रवाई शुरू हो गई है। बीड जिला परिषद के विभिन्न विभागों में तैनात दिव्यांग अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच की गई। जिन कर्मचारियों ने निर्धारित समय सीमा में यूआईडी व प्रमाणपत्र जमा नहीं किया, उनके खिलाफ चरणबद्ध कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितिन रहमान ने बुधवार को जनरल एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के चार अधिकारियों/कर्मचारियों को निलंबित किया था। इसके बाद गुरुवार को 14 शिक्षकों पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई। जिला परिषद के अन्य विभागों में भी जांच जारी है। जांच में पता चला है कि 100 से अधिक शिक्षक व कर्मचारी फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र का लाभ लेकर भर्ती हुए थे। संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है जिससे विभागों में हड़कंप मच गया है।

हेल्थ विभाग के तीन कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का नोटिस

जिला परिषद की जांच टीम ने हेल्थ विभाग के 11 संदिग्ध कर्मचारियों की जांच की। इनमें से तीन कर्मचारियों में दिव्यांगता का प्रतिशत मानक से कम पाया गया।

इन तीनों को सेवा से बर्खास्त क्यों न किया जाए—इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है। संबंधित कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए मुंबई के जे.जे. अस्पताल में पुनः जांच की अनुमति मांगी है।

14 शिक्षकों पर की गई निलंबन कार्रवाई

जाधव रवींद्र धोंडीबा — जि.प. स्कूल हातगाव, केज (बीड)

माने उषा विठ्ठल — जि.प. स्कूल चौसाला, बीड

भोसले रामचंद्र छत्रगुण — जि.प. स्कूल चौसाला, बीड

चोपडे कल्पना गेणू — जि.प. स्कूल डोईठाण, आष्टी (बीड)

शिनगारे हेमंत कारभारी — जि.प. स्कूल मोरेवाडी, अंबाजोगाई (बीड)

कंटाले संजीवनी विक्रम — जि.प. स्कूल रायमोहा, शिरूर

सय्यद नवाज मौलासाहब — जि.प. स्कूल राधाकृष्ण नगर सिरसाळा, परली (बीड)

मुंडे अंजली मारोतीराव — जि.प. स्कूल गवळीवस्ती, बीड

देवगुडे शैला साहबराव — जि.प. स्कूल गांधी नगर मराठी, बीड

मनोज नरसिंगराव सूर्यवंशी — जि.प. स्कूल जोडवाडी, अंबाजोगाई (बीड)

भोसले आश्रुबा विश्वनाथ — जि.प. स्कूल येलंबघाट, बीड

वाटमांड सिद्धू आसाराम — जि.प. स्कूल भोपालेवस्ती, पाटोदा (बीड)

भोसले प्रकाश बलभीम — जि.प. स्कूल पिठी, पाटोदा (बीड)

बहिर सुनंदा धोडोबा — जि.प. स्कूल कुसलंब, पाटोदा (बीड)

निलंबित किए गए 4 कर्मचारी (अन्य विभाग)

जाधव द्वारका आसाराम

सुनील चंद्रकांत कुलकर्णी

विष्णु अनंत निर्मल

भीवसेन सोमेश्वर प्रभु

Created On :   4 Dec 2025 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story