- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- शिक्षा सभापति को जिला परिषद स्कूल...
Bhandara News: शिक्षा सभापति को जिला परिषद स्कूल में मिली गंभीर खामियां

- बीडीओ को भेजी गई विजिट बुक
- मुख्याध्यापक से मांगा गया स्पष्टीकरण
Bhandara News जिला परिषद के शिक्षा व निर्माणकार्य सभापति नरेश ईश्वरकर ने 28 नवंबर को भंडारा, लाखनी और साकोली तालुकों के कई जिला परिषद स्कूलों का आकस्मिक दौरा किया। इन निरीक्षणों के दौरान शैक्षणिक गुणवत्ता, विद्यार्थियों का स्थानीय सामान्य ज्ञान, दीवारों पर लगी शैक्षणिक जानकारी तथा शालेय पोषण आहार योजना के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई।
अधिकांश स्कूलों में कमियां पाए जाने पर संबंधित गट शिक्षा अधिकारियों को विज़िट बुक की प्रति भेजकर मुख्याध्यापक से स्पष्टिकरण मांगने के कड़े निर्देश सभापति ने दिए। इन तीनों तहसील के स्कूलों में की गई इन निरीक्षणों से जिला परिषद स्कूलों में शैक्षिक एवं पोषण संबंधी सुधारों पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता उजागर हुई है। सभापति नरेश ईश्वरकर खुर्शिपार स्थित जिला परिषद प्राथमिक स्कूल में पहुंचे तो पाया कि, स्कूल बंद था। शिक्षा सभापति नरेश ईश्वरकर द्वारा भंडारा लाखनी व साकोली तहसील के स्कूलों में पाई गई कमियों के संबंध में गट शिक्षा अधिकारियों को कार्रवाई करने का आदेश दिए जाने से शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई के डर से शिक्षक अब जिला परिषद के चक्कर लगाते दिखाई दे रहे हैं। मामले में क्या कार्रवाई होगी, इस पर नागरिकों की नज़र टिकी हुई है।
साकोली के सासरा स्कूल में असुविधाएं : साकोली तहसील के सासरा स्कूल में दीवारों पर स्थानीय जानकारी के मानचित्र और अन्य शैक्षणिक सामान्य जानकारी नहींं लगी थी। विद्यार्थियों की गुणवत्ता संतोषजनक नहींं थी। खो-खो जैसे खेल चल रहे थे और विद्यार्थियों में स्थानीय ज्ञान का अभाव था। शालेय पोषण आहार में पौष्टिक पूरक आहार की भी कमी दिखाई दी।
Created On :   3 Dec 2025 3:45 PM IST















