Bhandara News: मिट्टी मिश्रित मुरूम से पाट दी डामर सड़क पर फिर से पड़ गए गड्‌ढे

मिट्टी मिश्रित मुरूम से पाट दी डामर सड़क पर फिर से पड़ गए गड्‌ढे
मामला दिघोरी–पालांदुर-अड्याल राजमार्ग का

Bhandara News डामर दिघोरी–पालांदुर-अड्याल राज्य मार्ग के डामर सड़क पर पड़े गड्‌ढों में मिट्‌टी मिश्रित मुरूम डालकर गड्‌ढों को पाट दिए जाने का कारनामा लोक निर्माण विभाग ने किया है। सड़क की इस तरह की लीपापोती देख आवाजाही करने वाले वाहनधारक भी हैरान हो गए हैं।

दिघोरी-पालांदुर-अड्याल राज्य राजमार्ग पर पड़े गड्‌ढे से दुर्घटनाएं और वाहनों का नुकसान हो रहा था। अब उन्हीं गड्‌ढों में मिट्‌टी मिश्रित मुरूम डालने से धुल उड़ेगी और वाहन फिसलने की समस्या निर्माण होगी। लोक निर्माण विभाग ने दिघोरी-पालांदुर-अड्याल राज्य मार्ग पर मिट्टी-मिश्रित मुरूम का यह अभिनव प्रयोग कर सड़क के रखरखाव और मरम्मत की आड़ में गड्ढों को भरने के लिए किया जा रहा है।

पालांदुर-दिघोरी-अड्याल राजमार्ग बेहद महत्वपूर्ण है। इस मार्ग से कई तरह के भारी वाहन, स्कूली छात्रों और ग्रामीणों की आवाजाही रहती हैं। इनमें से कुछ दोपहिया, हल्के चौपहिया वाहन और कुछ ट्रैक्टर जैसे वाहन और अन्य भारी वाहनों की बड़ी संख्या में आवाजाही शुरू रहती है। इस गड्ढे और उन्हें भरने का नया तरीका बड़े वाहनों से ज्यादा दोपहिया और हल्के वाहनों को प्रभावित करेगा। इससे दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। लोक निर्माण विभाग रखरखाव और मरम्मत के नाम पर मिट्टी मिश्रित मुरूम से सड़क के गड्‌ढों को पाटा जा रहा है। इस लिए इस मिट्टी मिश्रित मुरूम से उड़ने वाली धूल पहले दिन से ही दोपहिया वाहन चालकों की आंखों में जा रही है।

Created On :   27 Nov 2025 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story