Bhandara News: बैंक मैनेजर ने ही लगाई एक करोड़ 58 लाख की सेंध

बैंक मैनेजर ने ही लगाई एक करोड़ 58 लाख की सेंध

‌Bhandara News तुमसर तहसील के गोबरवाही पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले सीतासावंगी ग्राम के केनरा बैंक शाखा चिखला में एक करोड़ 58 लाख 47 हजार रुपयों के चोरी की घटना सामने आयी। मंगलवार सुबह जैसे ही घटना सामने आयी जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक नीलेश मोरे और सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के दो घंटे के भीतर ही पुलिस ने चोरी की रकम और बैंक कर्मचारी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी बैंक सहायक प्रबंधक का नाम मयुर छबीलाल नेपाले (32) बताया जा रहा है। नेपाले के साथ उसके एक साथी को पकड़कर पुलिस जांच कर रही है। गड़चिरोली जिले के चार्मोशी ग्राम निवासी मुख्य बैंक प्रबंधक गणेश भाऊजी सातपुते (33) की शिकायत पर गोबरवाही पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सीतासावंगी स्थित कैनरा बैंक शाखा चिखला में चोरी का मामला सामने आया तो तेजी से खबर फैल गई। बदमाशों ने 17 नवंबर की शाम 6:30 बजे से 18 नवंबर की सुबह 07.30 बजे के बीच इस घटना को अंजाम दिया।

घटना सामने आने पर गोबरवाही पुलिस ने मामला दर्ज किया। अज्ञात चोर ने सुना मौका देखकर कैनरा बैंक शाखा चिखला का ताला तोड़ दिया। आरोपियों ने अंदर प्रवेश कर बैंक के स्ट्रांगरूम से एक करोड़ 58 लाख 12 हजार 944 रुपये की नकद राशि चुराई। साथ ही 27 हजार रुपए कीमत के 9 सीसीटीवी कैमरे, चार हजार रुपयों की डीवीआर मशीन, चार हजार रुपयों का एक मॉनिटर चुराया।

पुलिस ने जांच शुरू कर घटना सामने आने के दो घंटे के भीतर ही आरोपी बैंक कर्मचारी मयूर नेपाले और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 305 (ई) 331 (4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जिला पुलिस अधीक्षक भंडारा नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक भंडारा निलेश मोरे के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक शरद शेवाले, पुलिस उपनिरीक्षक अजय रोडे कर रहे हैं।


Created On :   19 Nov 2025 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story