Bhandara News: भंडारा में अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रैक्टर पकड़ाए

भंडारा में अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रैक्टर पकड़ाए
लाखनी पुलिस ने किया 14 लाख 12 हजार का माल जब्त

Bhandara News लाखनी पुलिस थाने के तहत आने वाले परिसर में पुलिस की टीम गश्त लगा रही थी। ऐसे में एक बिना नंबर के ट्रैक्टर में अवैध तरीके से रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा। दूसरी कार्रवाई में एक ब्रास रेत समेत ट्रैक्टर पकड़ा। दोनों कार्रवाइयों में पुलिस ने कुल 14 लाख 12 हजार रुपए का माल जब्त किया।

लाखनी पुलिस थाने के तहत आने वाले परिसर में आरोपी ट्रैक्टर चालक साकोली तहसील के बोंडे निवासी शैलेश सर्वानंद गजबे (24) बिना नंबर के ट्रैक्टर से रेत का अवैध तरीक से परिवहन करते नजर आए। इस मामले में पुलिस ने एब ब्रास रेत समेत ट्रैक्टर पकडा। साथ ही दूसरी कार्रवाई में साकोली तहसील के गिरोला निवासी आरोपी मनोज जगदीश कापगते (27) पुलिस को देखकर रेत खाली करके भागने की फिराक में थे।

ऐसे में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। आरोपी के ऊपर धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 उपधारा 48 (8) महाराष्ट्र महसुल अधि. उपधारा 7, 9 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत 50 मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 14 लाख 12 हजार रुपए का माल जब्त किया। पुलिस आगे की जांच पुलिस कर रही है।

यातायात पुलिस ने पकड़ी रेत : कारधा पुलिस थाने के तहत आने वाले परिसर में यातायात पुलिस ने बिना नंबर के ट्रैक्टर से रेत वहन करने के मामले में कार्रवाई की। यह कार्रवाई 17 नवंबर को की गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों पर मामला दर्ज किया। भंडारा तहसील के मंडणगांव निवासी आरोपी ट्रैक्टर चालक अंशुल नूरदेव देशमुख (17) एवं ट्रैक्टर मालिक राहुल वालाराम निंबार्ते (25) बिना नंबर के ट्रैक्टर में भरकर रेत का वहन कर रहे थे। यातायात पुलिस ने आरोपियों को लाइसेंस मांगी किंतु उसके पास कोई लाइसेंस नहीं है और वह वाहन के मालिक राहुल निंबार्ते के निर्देश पर रेत परिवहन कर रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली, एन्ड्राइड फोन एवं एक ब्रास रेत ऐसा कुल 10 लाख 20 हजार का माल जब्त किया। आरोपी के ऊपर पुलिस ने धारा 303 (2), 3 (5) धारा 50/177, 3(1), 181 के तहत मामला दर्ज किया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीलेश मोरे, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र बोरकर और पुलिस निरीक्षक गोकुल सुर्यवंशी के मार्गदर्शन में की गईै है।


Created On :   18 Nov 2025 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story