- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा नप क्षेत्र में 711 डबल वोटर...
Bhandara News: भंडारा नप क्षेत्र में 711 डबल वोटर , वेरिफिकेशन के बाद ही कर सकेेंगे वोटिंग

Bhandara News भंडारा नगर परिषद 'ब' श्रेणी नगर परिषद है। जिसमें मतदाताओं की संख्या 85 हजार 608 इतनी है। प्रभागवार जारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार भंडारा नगर परिषद में भी इन मतदाताओं में कुल 711 डबल वोटर हंै। 2 दिसंबर को चुनाव के दिन ऐसे मतदाताओं का इंटेन्सिव वेरिफिकेशन किया जाएगा। जिसके पश्चात जहां किसी एक स्थान पर मतदाता को वोट करना है ऐसे स्थान पर वह वोट कर सकेंगे। अंतिम सूची 31 अक्टूबर को प्रकाशित की गई। इसके पश्चात प्रभाग निहाय सूची 7 नवंबर को प्रकाशित होगी। भंडारा नगर परिषद में 16 प्रभागों के लिए कुल द्विसदस्यीय एवं केवल प्रभाग क्रमांक छह के लिए त्रिसदस्यीय प्रभाग रचना है। जिसके अनुसार 16 प्रभागों में 32 एवं एक प्रभाग में तीन ऐसे कुल 35 नगरसेवक चुने जायेंगे।
कुल 85 हजार 608 मतदाताओं में जिन मतदाताओं के नाम दो प्रभागों में है ऐसे डबल वोटर की संख्या 711 है। जिनका 2 दिसंबर को चुनाव के दिन इंटेन्सिव वेरिफिकेशन के पश्चात वोटिंग लिया जाएगा। नगरसेवक के लिए खड़े होने वाले उम्मीदवार के लिए खर्च की मर्यादा 3 लाख 50 हजार निर्धारित की है।
वहीं नगराध्यक्ष पद के लिए खड़े होने वाले उम्मीदवार के लिए खर्च की मर्यादा 11 लाख 25 हजार इतनी होगी। समय-समय पर राज्य चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशो के अनुसार दिव्यांग एवं बुजुर्गो के लिए वोटिंग प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
17 प्रभागों के लिए कुल 110 बूथ : भंडारा नगर परिषद के चुनाव के लिए नगर परिषद क्षेत्र में 17 प्रभागों के लिए कुल 110 बूथ तैयार किए गए हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार अधिकारी होंगे। साथ ही निर्धारित कर्मचारियों के साथ 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर्मचारी भी उनकी सहायता के लिए होंगे।
पवनी में 22 हजार 270 मतदाता : पवनी नप चुनाव निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार किरण वागस्कर तथा उप निर्वाचन अधिकारी नीलेश इंगोले ने जानकारी दी कि पवनी में 24 मतदान केंद्रों पर कुल 22 हजार 270 मतदाता वोटिंग के माध्यम से उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
अल्पसंख्यांक छात्रावास में होगा स्ट्रांग रूम
स्थानीय मुस्लिम लाइब्ररी चौक में स्थित अल्पसंख्याक छात्रावास में स्ट्रांग रूम होगा। वहीं पर 10 नवंबर से 17 नवंबर तक नामनिर्देशन पत्र स्वीकार किए जायेंगे। चुनाव के पश्चात उसी परिसर में ईवीएम मशीन रखने की व्यवस्था की गई है। चुनावी परिणाम भी यहीं से घोषित होंगे।
शिकायत निवारण केंद्र की स्थापना : चुनावी आचारसंहिता का उल्लंघन करनेवालों पर नजर रखने के लिए वीडियो सर्विलन्स टीम कार्यरत रहेगी। चुनावी आचारसंहिता के उल्लंघन की शिकायतों के समाधान के लिए शिकायत निवारण केंद्र की स्थापना की जाएगी।
तुमसर में 39 हजार 756 मतदाता : तुमसर नगर परिषद ब श्रेणी नगर परिषद है। इस नगर परिषद के लिए 39 हजार 756 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनावी कार्यक्रम अधिकारी के रूप में जे.पी. लोंढे काम संभालेंगे। साथ ही अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी तुमसर मुख्याधिकारी करण कुमार चव्हाण भी जिम्मेदारी निभाएंगे।
Created On :   6 Nov 2025 3:43 PM IST














