- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- सांसद पडोले के बयान को लेकर भाजपा...
Bhandara News: सांसद पडोले के बयान को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

Bhandara News भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. प्रशांत पडोले के देश के प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उड़ाने धमकी देने का भाजपा ने निषेध किया। पूर्व सांसद सुनील मेंढे के नेतृत्व में भाजपा ने गांधी चौक में जमकर प्रदर्शन किया। पडोले पर मामला दर्ज करने की मांग की गई।
सुनील मेंढे ने कहा कि लोकतंत्र के दायरे में चुने गए प्रतिनिधि द्वारा इस तरह का असभ्य, अभद्र और अमर्यादित बयान देना बेहद निंदनीय है। इस गंभीर बयान के लिए सांसद पडोले के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज करने की मांग करते हुए भंडारा पुलिस स्टेशन में एक ज्ञापन दिया। पार्टी के बयान में कहा गया है कि डॉ. पडोले ने पहले भी बाढ़ की स्थिति के दौरान पानी का उड़ाते हुए स्टंट करके किसानों के दर्द का मजाक उड़ाया था। अब उन्होंने देश के शीर्ष नेतृत्व के बारे में अपमानजनक बयान देकर किसानों की भावनाओं को फिर से ठेस पहंुचाई है।
पार्टी ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री फडणवीस हमेशा किसानों के साथ मजबूती से खड़े रहे हैं। मदद का हाथ बढ़ाया है। पालकमंत्री पंकज भोयर ने हाल ही में हुई बारिश से हुए नुकसान का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किया है। पंचनामा और राहत कार्य के लिए तत्काल निर्देश दिए हैं। केंद्र और राज्य सरकार किसानों की हर मुश्किल घड़ी में संवेदनशीलता से काम कर रही हैं। उचित मुआवजा देने का प्रयास कर रही हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी कर सांसद पडोले के बयान का विरोध किया।
इस समय भाजपा के अतुल देशकर, मुकेश थानथराटे, रामकुमार गजभिए, नितिन कड़व, सचिन कुंभलकर, मयूर बिसेन, महेंद्र निंबार्ते, रूबी चड्ढा, विकास मदनकर, राजू भोजवानी, सूर्यकांत इलमे, अनुप ढोके, असुराज पडोले, संतोष हटवार, रौनक उजवाने, संजय कटारे, रमेश साकुरा, नंदू राजपुरोहित, शिव अजाबले, कल्याणी निखाड़े, चंद्रकला भोपे, मंजरी पनवेलकर, माला बगमारे, साधना त्रिवेदी, मधुरा मदनकर, आशा उइके, गीता सिदाम, रोशनी पडोले, ज्योति मोगरे, श्रद्धा डोंगरे, माधुरी तुमाने, जया हिंगने, शमीमा शेख, सुजाता मुले, प्रमुख पदाधिकारी, नगरसेवक और कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Created On :   5 Nov 2025 3:50 PM IST















