- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- बकाया मानधन और भत्ते की मांग को...
Bhandara News: बकाया मानधन और भत्ते की मांग को लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर्स हड़ताल पर

Bhandara News जिले में कंप्यूटर ऑपरेटरों का मानधन पिछले कई महीनों से बकाया है। सरकार की उदासीन रवैया को लेकर रोष व्यक्त करने के लिए, महाराष्ट्र राज्य कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने सोमवार 13 अक्टूबर से जिला परिषद कार्यालय के सामने भोजन-पानी का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्ष सचिन खंगार, सचिव रूपवसंत मोहतुरे और उपाध्यक्ष ओम तिबुडे ने किया। जिले के विभिन्न तहसीलों से बड़ी संख्या में कंप्यूटर ऑपरेटरों ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों का अक्टूबर 2024 से मानधन लंबित है। जुलाई 2024 से मार्च 2025 तक का मानधन अनेक ऑपरेटरों को नहीं मिला। जबकि जून 2025 से अब तक किसी को भी एक भी राशि वितरित नहीं की गई है। इस स्थिति के कारण कई कर्मचारियों पर भूखमरी की नौबत आन पड़ी है। उनके परिवार आर्थिक संकट में हैं। दवा, बच्चों की पढ़ाई, त्योहारों और उत्सवों से जुड़े खर्चों का प्रावधान करना भी मुश्किल हो गया है। दुकानदारों से उधार सामान मिलना बंद होने से ऑपरेटरों पर दबाव बढ़ गया है।
संगठन की मुख्य मांगें : संगठन ने सरकार के समक्ष तीन मुख्य मांगें रखी हैं। जिले में कंप्यूटर ऑपरेटरों का अक्टूबर 2024 से बकाया मानधन तुरंत मंजूर कर वितरित किया जाए, जून 2025 से नियमित मानधन समय पर सुनिश्चित किया जाए, सरकार के निर्णय के अनुसार, भंडारा जिले के सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों को कोरोना काल में मिलने वाला अनुदान (प्रोत्साहन भत्ता) प्रदान किया जाए। गोंदिया और अन्य जिलों में कंप्यूटर ऑपरेटरों को कोरोना काल में प्रोत्साहन भत्ता दिया गया है। जबकि भंडारा जिले के ऑपरेटरों को अभी तक यह भत्ता नहीं मिला है। संगठन ने मांग की है कि समान न्याय के सिद्धांत पर यह भत्ता तुरंत दिया जाए।
निर्णय नहीं लेने पर आंदोलन होगा तेज : सरकार मांगों पर शीघ्र विचार कर मानधन व प्रोत्साहन भत्ते के मुद्दे का समाधान नहीं करती है तो यह आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण, अनुशासित और अहिंसक तरीके से आंदोलन करने का संकल्प व्यक्त किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार शीघ्र कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है, तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे।
Created On :   14 Oct 2025 3:59 PM IST