- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- शिक्षकों की कमी से भड़के अभिभावक ,...
Bhandara News: शिक्षकों की कमी से भड़के अभिभावक , स्कूल प्रबंधन समिति ने शाला पर जड़ा ताला

Bhandara News मोहाड़ी पंचायत समिति अंतर्गत आने वाले ग्राम हिवरा स्थित जिला परिषद प्राथमिक शाला में शिक्षकों की कमी के कारण ग्रामीणों और स्कूल प्रबंधन समिति ने स्कूल पर ताला जड़ दिया। ग्राम हिवरा के स्कूल में कक्षा 1 से 7वीं कक्षा तक विद्यार्थी अध्ययनरत है, किंतु यहां केवल तीन शिक्षक कार्यरत हैं।
स्कूल में कार्यरत तीन शिक्षक सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को कैसे पढ़ाएंगे इस बात को लेकर ग्रामीणों ने सवाल उठाए। इससे पहले, स्कूल प्रबंधन समिति ने सरकार को बार-बार पत्र लिखकर शिक्षकों की मांग की, किंतु अभी तक शिक्षकों नहीं नियुक्ति नहीं हुई है। ग्रामीणों और स्कूल प्रबंधन समिति ने पैड परीक्षा का बहिष्कार करने का फैसला किया है। शिक्षकों के बिना, छात्रों को यह नहीं पता होता कि परीक्षा कैसे देनी है और क्या लिखना है। स्कूल में शुक्रवार को पैड परीक्षा शुरू हुई। किंतु कक्षा 3 और 4 के छात्रों के लिए शिक्षकों की अनुपस्थित नहीं थे। यह देख स्कूल प्रबंधन समिति ने प्रशासन की और तत्काल उपाय योजना करने की मांग की है। इस समय स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, पदाधिकारी, सरपंच, सदस्यों समेत ग्रामस्थों ने स्कूल को ताला लगाया।
शिक्षक की नियुक्ति की मांग : वर्तमान में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं और कक्षा 1 से 7 तक के लिए सरकारी स्तर पर पैड परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई है। किंतु हिवरा जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय में केवल तीन शिक्षक ही कार्यरत हैं। शाला प्रबंधन समिति ने शिक्षकों की मांग को लेकर सरकार और शिक्षा विभाग को कई बार पत्र लिखा है। लेकिन एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है। छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो। इसके लिए स्कूल को ताला जडा दिया गया है। - राहुल चावले, अध्यक्ष, स्कूल प्रबंधन समिति, हिवरा
स्कूलों में परीक्षा चल रही है। : छात्रों को परीक्षा से वंचित न करें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी के माध्यम से स्कूल के शिक्षकों का स्थानांतरण हो चुका है। ग्रामीण इस बात पर अड़े रहे कि जब तक नया शिक्षक नहीं आ जाता, वे यहां से नहीं जाएंगे। हमने उन्हें समझाने की कोशिश की। इस बारे में कार्रवाई करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। - शरद कुक्कड़कर, गुट शिक्षा अधिकारी, पंचायत समिति, मोहाड़ी
Created On :   11 Oct 2025 3:40 PM IST