Bhandara News: 4 करोड़ की लागत से बनी सड़क दो माह में ही उखड़ी , भारी वाहनों की आवाजाही भी नहीं

4 करोड़ की लागत से बनी सड़क दो माह में ही उखड़ी , भारी वाहनों की आवाजाही भी नहीं
हरदोली से दावेझरी मार्ग की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

Bhandara News दो माह पहले हरदोली से दावेझरी मार्ग पर डामरीकरण का काम हुआ था। इस मार्ग को बनाने के लिए 4 करोड़ रूपए की लागत लगी। इस मार्ग पर भारी यातायात नहीं है। फिर भी ट्रैक्टरों के आवागमन से गड्ढे बन गए हैं। सड़क पर बने गड्ढों को लेकर नागरिकों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं।

नागरिकों ने अब इस मार्ग के निर्माण के जाचं की मांग की है। हरदोली से दावेझरी मार्ग का पहले भी डामरीकरण किया जा चुका है। इस मार्ग पर मुरुम चोरी का मामला गरमाया था। इसके बाद मार्ग का डामरीकरण किया गया है। हाल ही में डामरीकरण का काम हुए केवल दो महीने हुए हैं। इन दो महीनों में ही डामरीकृत सड़क पर गड्ढे दिखने लगे हैं। इस मार्ग पर ज्यादा आवाजाही नहीं होती है।

डामरीकृत सड़क का रखरखाव और मरम्मत कार्य ठेकेदारों के लिए अनिवार्य किया जा रहा है। लेकिन, ठेकेदारों ने पांच साल से इस ओर देखा तक नहीं है। इस वजह से हरदोली से दावेझरी मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है।

मरम्मत कार्य की जांच करें : सिहोरा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत किए गए डामरीकरण और रखरखाव व मरम्मत कार्य की जांच होनी चाहिए। हमारी मांग है कि, विभागीय जांच हो। इसके बाद व्यवस्था और ठेकेदार की कार्यशैली साफ़ दिखाई देगी। डामरीकृत सड़क की गुणवत्ता नज़र नहीं आ रही है। नागरिकों को असुविधा हो रही है। - छगनभाऊ पारधी, पूर्व सरपंच, धनेगांव

Created On :   6 Oct 2025 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story