- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प के...
Bhandara News: नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प के नौ गेट से जंगल सफारी प्रारंभ

Bhandara News नवेगांव – नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत कोका अभयारण्य के चंद्रपुर पर्यटन गेट से जंगल सफारी शुरू की गई। विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने रिबन काटकर जंगल सफारी का शुभारंभ किया। इस समय विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने नागरिकों ने जंगल सफारी का लाभ लेने का आह्वान किया। 1 से 15 अक्टूबर तक व्याघ्र प्रकल्प के नौ गेट पर पचास प्रतिशत जंगल सफारी कराई जाएगी।
बारिश कम हुई तो आगे पूरी क्षमता के साथ जंगल सफारी शुरू की जाएगी। वन्यजीव सप्ताह के मौके कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जंगल सफारी के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष उपवनसंरक्षक तथा क्षेत्र संचालक नवेगांव नागझिरा व्याघ्र आरक्षित क्षेत्र की श्रीमती पीयुषा जगताप उपस्थित थीं। प्रमुख अतिथि के रूप में नवेगांव नागझिरा व्याघ्र आरक्षित क्षेत्र के उपसंचालक प्रीतमसिंग कोडापे, चंद्रपुर ग्राम के सरपंच किशोर मसराम, कोका गांव की सरपंच श्रीमती सरिता कोडवते उपस्थित थी।
Created On :   3 Oct 2025 3:48 PM IST